Argentina Open 2022: कैस्पर रूड ने दूसरी बार जीता अर्जेंटीना ओपन खिताब

0
538

नई दिल्ली। शीर्ष वरीयता प्राप्त नॉर्वे के कैस्पर रूड (Casper Ruud) ने दूसरी बार अर्जेंटीना ओपन टेनिस (Argentina Open 2022) खिताब अपने नाम कर लिया है। कैस्पर ने फाइनल मैच में स्थानीय खिलाड़ी डिएगो श्वार्त्जमैन को 5-7, 6-2, 6-3 से शिकस्त दी। करीब 5 हजार दर्शक श्वार्त्जमैन को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में मौजूद थे, जिन्होंने पिछले सीजन में अर्जेंटीना ओपन जीता था।

IPL Auction 2022: हार्दिक पांड्या की अगुवाई में पहली बार IPL में खेलने को तैयार गुजरात टाइटंस, जानिए पूरी टीम

कैस्पर रूड ने सेमीफाइनल में डेलबोनिस को दी थी मात 

कैस्पर ने सेमीफाइनल में डेलबोनिस को सीधे सेटों में मात दी थी।  उन्होंने 6-3. 6-3 से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी और खिताबी मैच में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा. हालांकि पहले सेट में वह पिछड़ गए लेकिन अगले दोनों सेट में उन्होंने जीत दर्ज की और खिताब भी अपने नाम कर लिया।

SL vs AUS 2nd T20:  श्रीलंकाई टीम को लगा दोहरा झटका

दोबारा खिताब जीतकर अच्छा लग रहा हैं- रूड 

विश्व के 8वें नंबर के खिलाड़ी रूड ने कहा, ‘दोबारा यह ट्रॉफी लेकर बहुत अच्छा लग रहा है। ’ रूड ने इससे पहले स्पेन के रॉबर्टो कारबालेस बाएना को हराया था जबकि श्वार्त्जमैन ने इटली के लोरेंजो सोनेगो को मात दी थी।

ICC Players of the Month : जनवरी के बेस्ट क्रिकेटर बने कीगन पीटरसन और हीटर नाइट

जनवरी के बेस्ट क्रिकेटर बने कीगन पीटरसन और हीटर नाइट

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जनवरी महीने के लिए ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड’ (ICC Players of the Month for January 2022) का ऐलान कर दिया है। क्रिकेट की शीर्ष संस्था ने इस अवॉर्ड के लिए छह खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया था, जिसमें दो खिलाड़ी विजेता बनने में सफल रहे हैं। पुरुषों की श्रेणी में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज कीगन पीटरसन और वुमेंस कटेगरी में इंग्लैंड की कप्तान हीटर नाइट को इस अवॉर्ड के लिए चुना गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here