Andy Murray का ऐलान, सालभर की कमाई करेंगे डोनेट

0
317
Advertisement

नई दिल्ली। ब्रिटिश टेनिस स्टार खिलाड़ी एंडी मरे (Andy Murray) ने हाल ही में घोषणा की है कि वह इस साल टूर्नामेंट से होने वाली सारी कमाई यूक्रेनी बच्चों की मदद के लिए डोनेट करेंगे। रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी से युद्ध जारी है। जानकार सूत्रों के अनुसार जब से युद्ध शुरू हुआ है तब से दो मिलियन लोग (ज्यादातर महिलाएं और बच्चे) यूक्रेन से भाग गए हैं।

Belgrade Indoor Competition : मोंडा ने अपने ही रिकॉर्ड में किया एक सेंटीमीटर का सुधार

एंडी मरे ने किया ट्वीट

एंडी मरे ने ट्वीट कर कहा “यूक्रेन में बढ़ते संघर्ष के कारण 7.5 मिलियन से अधिक बच्चे जोखिम में हैं, इसलिए मैं तत्काल चिकित्सा आपूर्ति और बच्चों के विकास किट प्रदान करने में मदद करने के लिए यूनिसेफ यूके के साथ काम कर रहा हूं। महत्वपूर्ण शिक्षा जारी रहे इसके लिए UNICEF विस्थापित बच्चों की मदद करने की कोशिश कर रहा है। साथ ही क्षतिग्रस्त स्कूलों को दोबारा बनाने और उपकरण और फर्नीचर की मदद करेगा।”

ICC Women’s World Cup : वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 7 रन से दी पटखनी

खराब फॉर्म से जूझ रहे Andy Murray

इस तीन ग्रैंड स्लैम विजेता खिलाड़ी ने साथ ही सभी लोगों से आगे आकर मदद करने की अपील की है। खराब फॉर्म से जूझ रहे Andy Murray ने हाल ही में अपने पूर्व कोच ईवान लेंडन का हाथ थामा है। वह 10 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन वेल्स एटीपी 1000 टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड के रूप में खेलते नजर आएंगे।

WI vs Eng : बेयरस्टो ने संभाली इंग्लैंड की पारी, पहले दिन का स्कोर 286/6

कई और टेनिस खिलाड़ी भी कर चुके हैं मदद का ऐलान 

Andy Murray से पहले कई टेनिस संघ भी युक्रेन के युद्ध पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं। एटीपी, डब्ल्यूटीए जैसे टेनिस संघों ने लगभग 5.40 करोड़ रुपए दान करने का ऐलान किया है।

विदेश जाने के बनाए गए कड़े नियम

खेल मंत्रालय ने टीम के मैनेजर के नाम पर विदेश की सैर बंद कर दी है। मंत्रालय ने सभी खेल संघों को स्पष्ट कर दिया है अब विदेश में होने वाले टूर्नामेंटों में सिर्फ पूर्व खिलाड़ी और तकनीकी अधिकारी ही जा सकेंगे। मंत्रालय ऐसे मैनेजरों का खर्च भी वहन करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here