Match Fixing: स्लोवाकिया की टेनिस खिलाड़ी पर 12 साल का बैन

1148
Advertisement

Match Fixing में फंसी टेनिस खिलाड़ी डगमारा बास्कोवा

नई दिल्ली। स्लोवाकिया की टेनिस खिलाड़ी डगमारा बास्कोवा को Match Fixing मामले में 12 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। ऐसे मामलों की निगरानी करने वाली टेनिस ‘इंटिग्रिटी’ इकाई (टीआईयू) ने यह जानकारी देते हुए कहा कि बास्कोवा ने 2017 में पांच बार मैच फिक्सिंग में शामिल रहने की बात स्वीकार की है।

7 साल बाद भी पुरानी लय में दिखे Sreesanth

बास्कोवा पर 40,000 डॉलर (लगभग 29 लाख रूपये) का जुर्माना भी लगा है जिसमें 1,000 डॉलर (लगभग 73, 000 रुपये) के जुर्माने को निलंबित कर दिया गया। जुर्माने की इस रकम को 90 दिन के अंदर जमा करना होगा। बास्कोवा WTA एकल रैकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 1,117 वें स्थान जबकि युगल रैंकिंग में 777वें स्थान तक पहुंची थी।

Share this…

Leave a Reply