यशस्विनी को ऑनलाइन निशानेबाजी में Gold

826
Yashaswini Deswal gets gold in online shooting championship 1
Advertisement

नई दिल्ली। विश्व की चौथे नंबर की निशानेबाज Yashaswini Deswal ने पांचवीं अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन निशानेबाजी प्रतियोगिता में रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता। इस प्रतियोगिता का आयोजन इंडियाशूटिंगडॉटकाम ने किया था।

टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुकी Yashaswini Deswal ने 241.7 अंकों के साथ खिताब जीता। पिछले वर्ष रियो डि जेनेरो में आईएसएसएफ विश्व कप में गोल्ड मेडल जीतने वाली यशस्विनी ने क्वालिफिकेशन में 577 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया।

आज मुंबई के सामने Rajasthan Royals का ‘स्ट्रगल’!

फाइनल में Yashaswini Deswal ने पहले 10 शॉट के बाद शुरुआत में ही बढ़त बना ली थी और उसके बाद लगातार दूसरा खिताब जीतने के लिए खेल पर पूरी तरह से नियंत्रण कर लिया। इससे पहले उन्होंने मई में हुए आईओएससी के चौथे संस्करण में गोल्ड मेडल जीता था। मिस्र की अहमद नबील दूसरे स्थान पर रहीं जबकि उनकी हमवतन येहया शम्स तीसरे स्थान पर रहीं। इस प्रतियोगिता में 15 देशों के निशानेबाजों ने हिस्सा लिया था।

 

Share this…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here