WTT Contender Series : शरत कमल प्री क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर

0
616
WTT Contender Series Sharath Kamal loses in pre-quarterfinals
Advertisement

WTT Contender Series में भारत का अभियान समाप्त

दोहा। WTT Contender Series में गुरुवार को अनुभवी Sharath Kamal पुरुष एकल प्री क्वॉर्टर फाइनल में चीनी ताइपे के विश्व के सातवें नंबर के लिन युन जू से हारकर बाहर हो गए। इसके साथ ही टूर्नामेंट में भारत का अभियान समाप्त हो गया। दुनिया के 32वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी Sharath Kamal को लिन ने 6-11, 4-11, 8-11 से हराया।

India vs England: संकट में भारत, लंच तक 80 रन पर गिरे 4 विकेट

38 वर्षीय शरत कोविड-19 महामारी के कारण एक साल के ब्रेक के बाद अपना पहला इंटरनेशनल टूर्नमेंट खेल रहे थे। अपने से ऊंची रैंकिंग के लिन के खिलाफ अंत में अच्छी चुनौती पेश करने के बाद वह जीत हासिल नहीं कर सके।

ISSF Shotgun World Cup: भारतीय महिला ट्रैप टीम ने जीता सिल्वर

मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला भी हारी 

इससे पहले मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला भी महिला एकल वर्ग में अपने अंतिम क्वॉलिफाइंग राउंड के मैच गंवा बैठीं। मनिका को गाना गापोनोवा से 5-11, 6-11, 14-12, 5-11 से जबकि श्रीजा को रूस की मारिया ताइलकोवा ने 9-11, 11-5, 11-6, 6-11, 5-11 से हराया।

Swiss Badminton Open: सिंधु, श्रीकांत, सात्विक-चिराग और सात्विक-पोनप्पा क्वार्टर फाइनल में

बासेल। बासेल में खेले जा रहे Swiss Badminton Open के तीसरे दिन भी भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। एकल में Ajay Jayaram ने बड़ा उलटफेर करते हुए तीसरी वरीयता प्राप्त दुनिया के 12वें रैंक के खिलाड़ी को हरा दिया। वहीं किदांबी श्रीकांत, बी साई प्रणीत, विश्व चैंपियन पीवी सिंधु, सात्विक-चिराग शेट्टी की युगल जोड़ी और मिश्रित युगल की सात्विक और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

Boxam International Tournament : भारत के 7 पदक पक्के, विकास कृष्ण भी जीते

नई दिल्ली। स्पेन के कास्टेलोन में चल रहे Boxam International Tournament में भारत के 7 पदक पक्के हो गए हैं। भारत के 7 बाॅक्सर्स अभी तक सेमीफाइनल में जगह बना चुके हैं। भारत के विकास कृष्ण ने दो बार के ओलंपियन विन्सेंजो मैंगिएकैपर को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं मनीष कौशिक ने 63 किग्रा भार वर्ग में कजाकिस्तान के जाकिर सफीउल्लीन को मात दी और भारत का एक और पदक पक्का किया। मैरीकाॅम, पूजा रानी, सिमरनजीत कौर, जास्मीन और पुरूषों में मोहम्मद हुसामुद्दीन पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here