जयपुर। World University Games : राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र तनिष्क पारीक, जर्मनी में अयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में हिस्सा लेंगे। तनिष्क ताइक्वांडो (पूमसे इंडिविजुअल) में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। 16 से 27 जुलाई तक होने वाले वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में ताइक्वांडो (Taekwondo) में जयपुर से एक मात्र प्रतिभागी हैं।
IPL 2025 टिकट घोटाले में बड़ी कार्रवाई, हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष-कोषाध्यक्ष गिरफ्तार
ताइक्वांडो कोच साबिर खान ने बताया कि 6 से 12 जुलाई तक भारतीय खिलाड़ियों का कैंप गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर में आयोजित होगा। इससे पहले तनिष्क ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। तनिष्क ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने कोच साबिर खान और अपनी दादी के साथ ही राजस्थान यूनिवर्सिटी के खेल सचिव डॉ. प्रमोद सिंह को दिया।
Archery World Cup : भारतीय कंपाउंड महिला टीम फाइनल में, पुरुष टीम बाहर
तनिष्क पिछले 12 साल से चौगान स्टेडियम में कोच साबिर खान के पास प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। तनिष्क का सपना अपने कोच को गुरु वशिष्ठ अवार्ड दिलाना है। World University Games के लिए चुने जाने पर तनिष्क को राजस्थान ताइक्वांडो के सचिव शहजाद खान सहित सभी खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं दी हैं।