नई दिल्ली। भारत की स्टार खिलाड़ी Manika Batra और युवा श्रीजा अकुला विश्व टेबल टेनिस World TT Contender सीरिज के महिला एकल मुकाबले में अपने अपने मैच जीत कर मंगलवार को फाइनल दौर में पहुंचने में सफल रहे।
Hockey: जर्मनी ने भारतीय पुरुष टीम को ड्रॉ पर रोका
राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता Manika Batra ने महिला एकल के तीसरे दौर के मुकाबले में रोमानिया की इरिना सिओबानु को आसानी से 11-7, 15-13, 11-8 से हराया। आखिरी दौर में उनके सामने यूक्रेन की गाना गापोनोवा की चुनौती होगी।
Ashwin बने ICC प्लेयर ऑफ द मंथ के दावेदार
विश्व रैंकिंग में 150वें स्थान पर काबिज हैदराबाद की श्रीजा ने चिली की वेगा पाउलिना (विश्व रैंकिंग 74) को हराने के बाद थाईलैंड की 87वीं रैंकिंग वाली खिलाड़ी ओरावन परनांग को तीसरे दौर के मैच में 11-5 11-5 11-6 से हराया। फाइनल दौर में उनका सामना रूस की मारिया तैलाकोवा से होगा। तैलाकोवा ने भारतीय खिलाड़ी अर्चना कामथ को 14-12, 11-8, 11-8 से शिकस्त दी।
FIFA World Cup : एशियाई चरण के क्वालीफिकेशन में फिर संशोधन
इससे पहले साथियान ज्ञानसेकरन और सुतीर्थ मुखर्जी की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी ने प्यूटो रिको के डैनियल गोंजालेज और मेलानी डियाज की जोड़ी को फाइनल दौर में 11-5, 11-7, 11-5 से हराकर मुख्य ड्रॉ में जगह पक्की की।
ICC: बल्लेबाजी रैंकिंग में छठे स्थान पर खिसकीं Smriti Mandhana
देश की अन्य मिश्रित युगल जोड़ी अचंता शरथ कमल और Manika Batra शुरुआती गेम की बढ़त का फायदा उठाने में नाकाम रहे और रूस के एलेक्जेंडर शिबाएव और पोलिना मिखाइलोवा की जोड़ी से 11-9, 11-13, 11-13, 3-11 से हार गए। वहीं, पुरुष एकल के तीसरे दौर में हरमीत देसाई को हार का सामना करना पडा। शिबाएव ने उन्हें 11-9, 11-7, 9-11, 8-11, 2-11 से मात दी।