World Table Tennis Championship: मनिका-साथियान की जोड़ी ने प्री-क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश 

0
290

नई दिल्ली। भारत की मनिका बत्रा-जी साथियान के अलावा शरत कमल और अर्चना कामथ की जोड़ियां यहां विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप (World Table Tennis Championship) के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया हैं।

FIH Junior Women’s Hockey World Cup स्थगित, जानिए वजह

शरत और अर्चना ने ओमार और डिन को दी मात

World Table Tennis Championship में मनिका और साथियान ने पुएर्टो रिको के एड्रियाना डियाज और ब्रायन अफनडोर को 3-1 से शिकस्त दी। वहीं शरत और अर्चना ने मिस्र के ओमार असार और डिन मेशरेफ को 3-2 से मात दी। पुरुष एकल के राउंड 32 में साथियान को दुनिया के 17वें नंबर के खिलाफ अरुना कादरी से सात गेमों के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

India vs Brazil Women’s Football Match: ब्राजील ने भारत को 1-6 से दी शिकस्त 

मनिका और अर्चना ने 3-0 से हासिल की जीत  

महिला युगल में मनिका और अर्चना ने बेल्जियम की मार्गो डेगरेफ और नथाली मार्चेटी को 3-0 से पराजित प्री क्वार्टर में प्रवेश किया। पुरुष युगल में शरत और साथियान को स्वीडन के एंटोन कैलबर्ग और ट्रल्स मोरगार्ड से हार मिली।

Team India का साउथ अफ्रीका दौरा खतरे में, जानिए वजह 

India vs Brazil Women’s Football Match: ब्राजील ने भारत को 1-6 से दी शिकस्त 

भारतीय महिला फुटबॉल टीम को चार देशों के इंटरनेशनल टूर्नामेंट के पहले ही मैच में ब्राजील (India vs Brazil) के हाथों 1-6 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम का यह विश्व कप 2007 की उपविजेता ब्राजील के खिलाफ पहला मुकाबला था।

Junior Hockey World Cup: भारत के लिए जीतना जरूरी

गत चैंपियन भारतीय टीम को जूनियर हॉकी विश्व कप (Junior Hockey World Cup) के क्वार्टर फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए शनिवार को पोलैंड के खिलाफ पूल बी का आखिरी मैच हर हालत में जीतना होगा। प्रबल दावेदार माने जा रहे भारत को पहले ही मैच में फ्रांस से शिकस्त मिली थी। एक जीत और एक हार के बाद विवेक सागर की टीम पूल बी में दूसरे स्थान पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here