World Table Tennis Championship: जी साथियान पहुंचे दूसरे दौरे में, मनिका-शरत सिंगल्स के पहले दौर में हारकर बाहर  

0
322
Advertisement

नई दिल्ली। भारत की स्टार खिलाड़ी टेबल टेनिस खिलाडी मनिका बत्रा (Manika Batra) बुधवार को विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप (World Table Tennis Championship) की महिला एकल स्पर्धा के पहले दौर में हार गईं। जी साथियान ने पुरुष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया। एक अन्य शीर्ष भारतीय खिलाड़ी शरत कमल भी पुरूष एकल स्पर्धा के पहले दौर में बाहर हो गए, जबकि अयहिका मुखर्जी महिला एकल के दूसरे दौर में प्रवेश करने में सफल रहीं। साथियान पुरुष एकल के पहले दौर में जीत दर्ज करने वाले एकमात्र भारतीय रहे।

India Vs New Zealand Kanpur Test LIVE: भारत का स्कोर 80 रन के पार, एक विकेट भी गंवाया

मनिका बत्रा को ब्रूना ने दी शिकस्त 

भारत की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग की महिला खिलाड़ी मनिका बत्रा को ब्राजील की ब्रूना ताकाहाशी से 3-4 (11-5, 15-13, 8-11, 4-11, 6-11, 11-4, 7-11) से शिकस्त का सामना करना पड़ा। हमवतन सुतिर्था मुखर्जी और मधुरिका पाटकर को क्रमश: दक्षिण कोरिया की चोई हयोजू (11-8, 4-11, 5-11, 0-11, 4-11) और जापान की साकी शिबाता (7-11, 4-11, 3-11, 8-11) से हार झेलनी पड़ी।

ICC T20 Rankings: केएल राहुल, रिजवान को फायदा, विराट और रोहित अभी भी टॉप-10 से बाहर

अहयिका ने फराह अब्देल को दी शिकस्त

अहयिका मुखर्जी महिला एकल में शुरूआती दौर में जीत दर्ज करने वाली एकमात्र भारतीय रहीं। उन्होंने मिस्र की फराह अब्देल अजीज को 4-2 (11-7, 14-16, 8-11, 11-6, 11-9, 11-6) से मात दी। अब राउंड 64 में उनका सामना जापान की हिना हयाता से होगा, जो इस समय दुनिया की 18वें नंबर की खिलाड़ी हैं।

Indonesia Open: संघर्षपूर्ण जीत के साथ दूसरे दौर में पहुंची पीवी सिंधु

मिक्स्ड डबल्स में मनिका की उम्मीदें बरकरार

मनिका और साथियान की मिश्रित युगल जोड़ी को राउंड 64 में बाई मिला है। मनिका और अर्चना कामत को महिला युगल स्पर्धा के पहले दौर में बाई मिला। टोक्यो ओलंपियन साथियान ने पुरूष एकल के पहले दौर में यूक्रेन के यारोस्लाव जमुडेंको को 4-0 (11-2, 11-9, 11-4, 11-3) से हराया और अब उनका सामना राउंड 64 में रूस के टेबल टेनिस महासंघ के व्लादीमीर सिडोरेंको से होगा। अन्य तीन भारतीय पुरूष एकल खिलाड़ी- शरत कमल, एंथोनी अमलराज और हरमीत देसाई – पहले दौर के मैच गंवा बैठे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here