World Squash Championships 2025 : अनाहत सिंह-वीर ने किया क्वालिफाई, भारत की इकलौती महिला खिलाड़ी

80
World Squash Championships 2025, Anahat Singh, Veer Chotrani, India, qualifies, Latest Sports update
Advertisement

नई दिल्ली। World Squash Championships 2025 : भारत के उभरते हुए स्क्वैश खिलाड़ी अनाहत सिंह और वीर चोटरानी ने मलेशिया के कुआलालंपुर में आयोजित एशियन क्वालीफायर्स के फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। इस जीत के साथ दोनों खिलाड़ियों ने वर्ल्ड स्क्वैश चैंपियनशिप 2025 (World Squash Championships 2025) के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है। यह टूर्नामेंट अमेरिका के शिकागो में 9 से 17 मई के बीच खेला जाएगा।

भारत की एकमात्र महिला प्रतिनिधि होंगी अनाहत सिंह

17 साल की अनाहत सिंह भारत की तरफ से World Squash Championships 2025 में महिला सिंगल्स कैटेगरी में इकलौती प्रतिनिधि होंगी। यह उनका पहला सीनियर वर्ल्ड स्क्वैश चैंपियनशिप होगा और पहले ही राउंड में उनका मुकाबला इंग्लैंड की वर्ल्ड नंबर 23 केटी मलिफ से होगा। अनाहत ने हाल ही में एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था।

KKR vs GT: आज बेहतरीन स्पिन अटैक का सामना सर्वश्रेष्ठ ओपनर्स से, रोचक होगी जंग

फाइनल में टोबी त्से को दी मात

एशियन क्वालीफायर्स में अनाहत को पांचवीं वरीयता प्राप्त थी, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया। फाइनल में उन्होंने हांगकांग की टोबी त्से को 3-1 (11-4, 9-11, 11-2, 11-8) से हराया। इस जीत से पहले क्वालीफायर्स के सभी मुकाबलों में उन्होंने एक भी गेम नहीं गंवाया था, जो उनकी फिटनेस और फॉर्म दोनों का सबूत है।

अन्य भारतीय खिलाड़ियों का मिला-जुला प्रदर्शन

भारत की ओर से अकांक्षा सालुंखे और तन्वी खन्ना ने भी हिस्सा लिया। वर्ल्ड नंबर 70 और दूसरी वरीयता प्राप्त अकांक्षा सेमीफाइनल तक पहुंचीं, लेकिन टोबी त्से से 1-3 से हार गईं। वहीं तन्वी खन्ना ने अपने पहले मुकाबले में टॉप सीड चेंग ना चिंग को हराकर सबको चौंका दिया, लेकिन वह क्वार्टर फाइनल में बाहर हो गईं।

जयपुर में IPL मैचों पर बवाल, RCA एडहॉक कमेटी अध्यक्ष के क्रीड़ा परिषद पर सनसनीखेज आरोप

वीर चोटरानी का पहला वर्ल्ड चैंपियनशिप अनुभव

23 वर्षीय वीर चोटरानी भी शिकागो में अपना पहला World Squash Championships खेलेंगे। वह एशियन क्वालीफायर में दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी थे और उन्होंने फाइनल में मलेशिया के एमिशेनराज चंद्रन को 3-0 (11-3, 11-4, 11-8) से हराया। इस दमदार जीत के साथ उन्होंने मेंस सिंगल्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका हासिल किया।

Boxing : जूनियर एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत का धमाका, हार्दिक-रुद्राक्ष की विजयी शुरुआत

भारतीय पुरुष खिलाड़ियों की लाइनअप

वीर चोटरानी के अलावा भारत के रामित टंडन, अभय सिंह और वेलवन सेंथिलकुमार भी World Squash Championships 2025 में हिस्सा लेंगे। वीर चोटरानी पहले राउंड में इंग्लैंड के 25वीं सीड डेक्लन जेम्स से भिड़ेंगे।

रामित टंडन, जो 32वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं, उनका मुकाबला जापान के रयूनोसुके त्सुकुए से होगा। वहीं वेलवन सेंथिलकुमार की शुरुआत चुनौतीपूर्ण होगी, क्योंकि उनका सामना पहले ही राउंड में डिफेंडिंग चैंपियन पेरू के डिएगो एलियास से होगा। अभय सिंह की भिड़ंत स्विट्जरलैंड के निकोलस म्यूलर से होगी।