World Cup stage : अतानु-दीपिका की जोड़ी विश्व कप चरण की चुनौती को तैयार

0
650
Advertisement

नई दिल्ली। ग्वाटेमाला में आज से शुरू हो रहे विश्वकप चरण एक (World Cup stage) में भारतीय तीरंदाज चुनौती पेश करेंगे। यहां सब की निगाहें अतानु दास और दीपिका कुमारी की जोड़ी पर होंगी। कोरोना महामारी की वजह से 2020 में इंटरनेशनल कैलेंडर के रद्द होने के बाद विश्व कप चरण एक पहली इंटरनेशनल प्रतियोगिता है। भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह इंतजार काफी लंबा रहा क्योंकि उन्होंने बर्लिन में जुलाई 2019 में विश्व कप चरण चार सर्किट में आखिरी बार वैश्विक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था।

IPL2021: MI और DC के बीच मंगल को होगा दंगल

कोरिया नहीं लेगा भाग 
कोरिया, चीन, चीनी ताइपे और तुर्की जैसे एशिया की मजबूत टीमों की गैरमौजूदगी अतानु और दीपिका के अगुवाई में भारतीय तीरंदाज टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) से पहले अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। कोरिया ने पहले ही कहा है कि कोरोना महामारी के कारण लागू यात्रा प्रतिबंधों की वजह से वह ओलंपिक खेलों से पहले 2021 विश्व कप तीसरे चरण तक किसी भी टूर्नामेंट में भाग नहीं लेगा।

RR vs CSK: चेन्नई ने राजस्थान को दिया 189 रनों का टारगेट

अमेरिकी और यूरोपीय देशों के बीच होगी वर्चस्व की लड़ाई

एशिया की बड़ी टीमों की अनुपस्थिति में यहां अमेरिकी और यूरोपीय देशों के बीच वर्चस्व की लड़ाई होगी। भारतीय तीरंदाज भी विशेषकर मिश्रित और टीम स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। पहले ही ओलंपिक कोटा हासिल चुके अतानु, प्रवीण जाधव और अनुभवी तरुणदीप राय की तिकड़ी के लिए यह पहला सही परीक्षण होगा।

Youth World Boxing Championship: विंका, पठान सहित 4 बॉक्सर सेमीफाइनल में

लय हासिल करना चाहेगी भारतीय तीरंदाज 

महिला वर्ग में, भारत को दुनिया की पूर्व नंबर एक दीपिका के माध्यम से एक व्यक्तिगत ओलंपिक कोटा मिला है, जो अंकिता भक्त और कोमलिका बारी के साथ पेरिस में अंतिम क्वालिफिकेशन प्रतियोगिता से पहले लय हासिल करना चाहेगी। अंडर-18 वर्ग की विश्व चैंपियन कोमलिका ने हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपाउंड तीरंदाजों की अनुपस्थिति में भारत को महिलाओं की टीम और मिश्रित जोड़ी टीम से मेडल जीतने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here