नई दिल्ली। World Chess Championship: सिंगापुर में 25 नवंबर से वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 खेली जा रही है। इसमें भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश शानदार शतरंज की चालें चल रहे हैं। डी. गुकेश ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप की 11वीं बाजी में चीन के डिंग लिरेन को हराकर इतिहास रचने की ओर कदम बढ़ा दिया है। इस जीत के साथ गुकेश ने 6-5 की बढ़त बना ली है। अभी तीन बाजी बाकी हैं और गुकेश के प्रदर्शन ने उन्हें सबसे युवा शतरंज चैंपियन बनने के और करीब पहुंचा दिया है। मॉर्डर्न चेस के इतिहास में 10वीं बाजी तक 5-5 की बराबरी के बाद कोई भी खिलाड़ी खिताब नहीं जीत पाया है। गुकेश इस बार ऐसा करके इतिहास में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। उनकी जीत न केवल उनकी प्रतिभा को दर्शाती है बल्कि एक नई भारतीय शतरंज क्रांति का संकेत भी देती है।
🔥 The moment 🇮🇳 Gukesh D wins Game 11! #DingGukesh
With only seven minutes on the clock, 🇨🇳 Ding Liren blunders on move 28, dropping a piece in a one-move combination. Ding plays the losing 28…Qc8, and after Gukesh’s 29.Qxc6, he resigns. pic.twitter.com/CTn0X6fTo7
— International Chess Federation (@FIDE_chess) December 8, 2024
अब चैम्पियन बनने से महज 3 कदम दूर गुकेश
टूर्नामेंट का चैंपियन बनने के लिए गुकेश को अब भी तीन और बाजी खेलना बाकी है। गुकेश ने गेम 11 में बढ़त हासिल कर ली गुकेश और चीन के डिंग लिरेन के बीच World Chess Championship के रविवार को खेले गए मुकाबले में नाइट मूव के साथ शुरुआत की थी। इसके जवाब में लिरेन ने रिवर्स बेनोनी से अपना खेल शुरु किया। लिरेन ने एकाएक यह चाल चली थी, जिसकी वजह से उनके उपर काफी दवाब देखने को मिला था। इसके बाद गुकेश की एक गलत मूव चल दी थी, जिसका फायदा लिरेन उठाना तो चाहते थे लेकिन वह अपनी एक गलती की वजह से चूक गए।
“I told myself: “Okay, now I have already spoiled the advantage. Now, let me just make one move at a time and not make any more mistakes. After that, I was just trying to play one move at a time and not lose on the spot.”” – 🇮🇳 Gukesh D about him regaining his peace in Game 11 of… pic.twitter.com/uPSTn2rZ8j
— International Chess Federation (@FIDE_chess) December 8, 2024
मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई गुकेश की एक चाल
World Chess Championship के इस मुकाबले में गुकेश ने एक प्यादे को खोकर अपने रूक्स के लिए रास्ता साफ कर लिया। गुकेश की यह चाल मुकाबले की टर्निंग पॉइंट थी। गुकेश ने अपने रूक्स का रास्ता साफ करने के बाद इसे दोगुना कर लिरेन पर काफी दवाब बना लिया। इसके बाद लिरेन दवाब सह नहीं सके और एक बड़ी गलती कर बैठे जिसका फायदा उठाते हुए गुकेश ने एक मास्टरस्ट्रोक चली जिसका जवाब लिरेन के पास नहीं था और उन्होंने आखिरकार हार मान ली।
U19 Asia Cup : बांग्लादेश दूसरी बार बना चैंपियन, फाइनल में हारा भारत
जो खिलाड़ी पहले अर्जित करेगा 7.5 अंक, वो बनेगा विजेता
गुकेश ने रविवार को ग्यारहवें दौर में लिरेन हराकर 6-5 की बढ़त हासिल कर खिताब की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए। क्लासिकल प्रारूप में खेली जा रही इस 14 दौर की प्रतियोगिता में अब केवल तीन बाजियां खेली जानी बाकी हैं। भारतीय खिलाड़ी के इस जीत से छह अंक हो गए हैं जबकि चीन के खिलाड़ी के पांच अंक हैं। जो भी खिलाड़ी पहले 7.5 अंक बनाएगा, वह विश्व चैंपियनशिप का विजेता बन जाएगा। इस तरह से World Chess Championship की यह जीत 18 वर्षीय डी गुकेश के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। डिंग लिरेन पर समय का दबाव था। चीन के खिलाड़ी ने इस दबाव में गलतियां की जिसका फायदा उठाकर गुकेश ने प्रतियोगिता में अपनी दूसरी जीत हासिल की। गुकेश की जीत लगातार सात और कुल मिलाकर आठ ड्रॉ के बाद आई है।