World Championships : दीपिका कुमारी के बिना खेलेगी तीरंदाजी टीम

0
610

नई दिल्ली। टोक्यो से लौटने के एक दिन बाद हुए ट्रायल में शिरकत करने के चलते दीपिका कुमारी अतानुदास, तरुणदीप रॉय, प्रवीण जाधव विश्व चैंपियनशिप (World Championships) की टीम में जगह नहीं बना सके। ऐसे में बीते एक दशक में यह पहली बार होगा जब दीपिका कुमारी के बिना तीरंदाजी टीम विश्व चैंपियनशिप में खेलेगी।

Tokyo Paralympics: पदक से चूकीं भारत की सकीना, पावरलिफ्टिंग में 5वें स्थान पर रहीं

SAI ने उठाया यह सवाल 

अब परेशानी यह है कि दीपिका और अतानु ने एक साथ विश्व कप फाइनल्स के लिए भी क्वालिफाई किया है। विश्व चैंपियनशिप और विश्व कप फाइनल्स चार दिन के अंतराल पर अमेरिका के यांकटान में हो रहे हैं। अब साई (SAI) ने सवाल उठा दिया है कि जब दीपिका और अतानु विश्व चैंपियनशिप की टीम में ही नहीं हैं तो विश्व कप फाइनल्स उनका खेलना कहां तक सही होगा।

Tokyo Paralympics: तीरंदाजी में ज्योति बालियान 15वें स्थान पर रहीं

SAI ने विश्वकप फाइनल्स के लिए दीपिका-आतनु को नहीं दी मंजूरी 

दीपिका और अतानु ने ग्वाटेमाला और पेरिस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के चलते फाइनल्स के लिए क्वालिफाई किया। सूत्रों के अनुसार दोनों हर हालत में फाइनल्स खेलने के लिए जाना चाहते हैं। SAI ने अब तक फाइनल्स के लिए दीपिका, अतानु और अभिषेक वर्मा के खेलने के यात्रा, रहने के खर्च को अब तक मंजूरी नहीं दी है। हालांकि तीरंदाजी संघ ने तीनों को सरकारी खर्च पर भेजने के लिए कहा है। World Championships19 से 25 सितंबर और फाइनल्स 29 और 30 सितंबर को आयोजित किए जाएंगे।

Tokyo Paralympics: क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं Bhavina Patel, पदक की उम्मीद बढ़ी

दोनों राष्ट्रीय शिविर में नहीं हैं शामिल

World Championships के लिए टीम में चयनित नहीं होने के चलते दीपिका और अतानु सोनीपत में चल रहे राष्ट्रीय शिविर में भी नहीं हैं। विश्व चैंपियनशिप के लिए पुरुष वर्ग में पार्थ सुशांत, आदित्य चौधरी, अतुल वर्मा और महिलाओं में कोमालिका बारी, अंकिता भकत, रिद्धि ने ट्रायल के जरिए जगह बनाई है। कंपाउंड में अभिषेक वर्मा, ऋषभ, संगमप्रीत बिसला महिलाओं में मुस्कान, ज्योति सुरेखा और प्रिया ने टीम में जगह बनाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here