Chess : वर्ल्ड चैंपियन गुकेश ने जागरेब में 2025 ग्रैंड चेस टूर का रैपिड खिताब जीता

487
World Champion Gukesh wins rapid title at 2025 Grand Chess Tour, latest sports update
Advertisement

जागरेब। Chess : विश्व शतरंज चैंपियन भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश ने जागरेब में आयोजित ग्रैंड शतरंज टूर रैपिड 2025 (Super United Rapid and Blitz Chess Tournament) का खिताब जीत लिया है। उन्होंने कुल 14 अंकों के साथ प्रतियोगिता समाप्त की। भारतीय ग्रैंडमास्टर अब ग्रैंड चेस टूर इवेंट में जान-क्रिस्टोफ़ डूडा और मैग्नस कार्लसन से आगे हैं। तीन दिवसीय यह टूर्नामेंट 2025 ग्रैंड चेस टूर का हिस्सा था। गुकेश ने अंतिम राउंड में अमेरिकी ग्रैंडमास्टर वेसली को हराकर खिताब अपने नाम किया और 18 में से शानदार 14 अंक हासिल किए।

गुकेश ने पहले टॉप सीड मैग्नस कार्लसन को शिकस्त दी। इसके बाद अंतिम नौवें दौर में अमेरिका के वेसली सो को हराया। उनके कुल 14 अंक रहे और उन्होंने तीन अंकों की बड़ी बढ़त हासिल की।

IND vs ENG 2nd Test : आज चौथा दिन होगा निर्णायक, भारत की निगाहें कम से कम 500 की बढ़त पर

गुकेश ने तीसरे दिन दो ड्रॉ खेले और फिर वेसली को हराया। उन्हें नौवें दौर में डूडा के खिलाफ हार मिली, दो ड्रॉ खेले, 6 में जीत हासिल की। ब्लिट्ज में 18 दौर खेले जाएंगे, यहां गुकेश की 3 अंकों की बढ़त काम आएगी।

IND U19 vs ENG U19: आज सीरीज जीत के इरादे से उतरेगी ‘यंग टीम इंडिया’, वैभव सूर्यवंशी पर सभी निगाहें

एक और भारतीय खिलाड़ी, रमेशबाबू प्रग्गनानंदा ने भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सातवें राउंड में इवान सारिच को हराया और अंतिम दो राउंड में वेसली सो और डूडा से ड्रॉ खेला। प्रग्गनानंदा ने रैपिड सेक्शन में 9 अंक हासिल किए, जो फेबियानो कारुआना के बराबर रहे। अलीरेजा फिरोजजा, वेसली सो और अनीश गिरी ने 8-8 अंकों के साथ क्रमशः छठे से आठवें स्थान पर कब्जा किया।

Chess खेलने में मजा नहीं आ रहा: कार्लसन

गुकेश से हार के बाद कार्लसन बेहद निराश दिखाई दिए। उन्होंने कहा, ’ईमानदारी से कहूं तो मुझे अब Chess खेलने में मजा नहीं आ रहा है। जब मैं खेल रहा हूं तो कोई प्रवाह नहीं लग रहा। मेरा खेल लगातार खराब हो रहा है। गुकेश शानदार खेल रहा है। अभी टूर्नामेंट काफी लंबा है लेकिन लगातार पांच मैच जीतना कोई छोटी बात नहीं है।’

Share this…