World Athletics Championships: Shaili Singh ने महिलाओं की लंबी कूद फाइनल के लिए किया क्वालीफाई

0
706
Advertisement

नई दिल्ली। भारत की शैली सिंह (Shaili Singh)ने शुक्रवार को अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (U-20 World Athletics Championships) में महिलाओं की लंबी कूद फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। शैली ने 6.40 मीटर के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। क्वालिफिकेशन मार्क 6.35 मीटर का था।

BCCI ने किया 2021-22 का कैलेंडर घोषित, 20 सितंबर से शुरू होंगे घरेलू टूर्नामेंट

शैली का फाइनल मुकाबला 22 अगस्त को 

U-20 World Athletics Championships में Shaili Singh ने पहले प्रयास में 6.34 मीटर, दूसरे प्रयास में 5.98 मीटर जबकि तीसरे प्रयास में 6.40 मीटर की जंप लगाई। यह उनका बेस्ट था। ग्रुप बी में शैली का फाइनल मुकाबला 22 अगस्त को भारतीय समयानुसार शाम छह बजकर 55 मिनट पर होगा।

Manan Sharma ने किया संन्यास का ऐलान, अमेरिका में खेलेंगे क्रिकेट

नंदिनी ने सेमीफाइनल के लिए किया क्वालीफाई 

इससे पहले U-20 World Athletics Championships में एथलीट नंदिनी अगासरा ने 100 मीटर बाधा दौड़ के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। उन्होंने इसके लिए 14.18 सेकंड का समय निकाला। नंदिनी शुक्रवार को भारतीय समयानुसार शाम 5 बजकर 35 मिनट पर सेमीफाइनल में भिड़ेंगी। वहीं, गुरुवार को रोहन कांबले ने पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

Tokyo Paralympics 2020 में 25 अगस्त से जौहर दिखाएंगे भारतीय खिलाड़ी, ऐसा है शेड्यूल 

Tokyo Paralympics में भारत का अब तक का सबसे बड़ा दल लेगा भाग 

टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) के शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी है। दुनिया के इस बड़े खेल आयोजन में भारतीय खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं। पैरालंपिक में भारत का अब तक का सबसे बड़ा दल पहुंच रहा है। ऐसे में सभी को पैरालंपिक में भी एक अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। भारत के शेफ डे मिशन गुरशरण सिंह को उम्मीद है कि देश को इस बार कम से कम पांच गोल्ड समेत 15 पदक मिल सकते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here