World Athletics Championships: श्रीशंकर ने किया निराश, फाइनल में 7वें स्थान पर रहे

0
208
World Athletics Championships 2022 Murali Sreeshankar disappointed, finished 7th in the final of Long Jump
Advertisement

नई दिल्ली। World Athletics Championships: भारतीय लॉन्ग जंपर मुरली श्रीशंकर ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में निराश किया। श्रीशंकर फाइनल में 7वें स्थान पर रहे। इस इवेंट का गोल्ड मैडल चीन के खिलाड़ी ने जीता। World Athletics Championships के क्वालीफाइंग राउंड में श्रीशंकर ने आठ मीटर की दूरी तय करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी और ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे। ऐसे में फाइनल को लेकर श्रीशंकर से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। फाइनल में श्रीशंकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में असफल रही। उनकी सबसे लंबी कूद 7.96 मीटर की रही और वो इवेंट में सातवें स्थान पर रहे।

Singapore Open 2022: PV Sindhu ने जीता खिताब, पीएम मोदी ने दी बधाई

ऐसा रहा फाइनल में प्रदर्शन

इस सीजन में श्रीशंकर का प्रदर्शन शानदार रहा है। उनकी सबसे लंबी कूद 8.36 मीटर की रही है, लेकिन फाइनल में वो आठ मीटर की दूरी भी नहीं तय कर पाए और उन्हें खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। फाइनल में श्रीशंकर के तीन प्रयास मान्य रहे। पहले प्रयास में उन्होंने 7.96 मीटर, चौथे प्रयास में 7.89 मीटर और आखिरी प्रयास में 7.83 मीटर की दूरी तय की। उनके बाकी तीन प्रयास अमान्य रहे। श्रीशंकर छह प्रयास में भी आठ मीटर का आंकड़ा नहीं पार कर पाए।

चीन के जिनान ने जीता गोल्ड मैडल

चीन के जिनान वैंग ने 8.36 मीटर की दूरी तय कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं, ग्रीस के ओलंपिक चैंपियन मिल्तियादिस टेंटोग्लू ने 8.30 मीटर की दूरी तय कर रजत पदक पर कब्जा जमाया। स्विटजरलैंड के सिमोन हैमर ने 8.16 मीटर लंबी कूद लगाई और कांस्य पदक जीता।

IND vs ENG 3rd ODI: इंग्लैंड को 5वां झटका, जडेजा ने मोईन अली को बनाया शिकार, स्कोर 149/5

स्टीपलचेज के फाइनल में नहीं पहुंच पाईं पारुल

World Athletics Championships में दूसरे इवेंट्स में भी भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन खराब रहा। महिलाओं की तीन हजार मीटर स्टीपलचेज में पारुल चौधरी ने अपने करियर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 9.38.09 मिनट का समय निकाला और 12वें नंबर पर रहीं। वो फाइनल में जगह नहीं बना पाईं। पुरुषों की 400 मीटर हर्डल रेस में मदरी पल्लियालिल जबरी भी सेमीफाइनल की बाधा नहीं पार कर पाए। उन्होंने 50.76 सेकेंड में रेस पूरी की और सातवें नंबर पर रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here