World Athletics Championships में नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मैडल, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

0
454
World Athletics Championships 2022 Javelin Throw final Neeraj Chopra Live updates Gold Medal Match

नई दिल्ली। ओलंपिक चैंपियन जेवलिन थ्रोअर भारत के नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मैडल जीतकर इतिहास रच दिया है। नीरज भारत के पहले एथलीट हैं जिसने इस वर्ल्ड चैंपियनशिप के इतिहास में सिल्वर मैडल जीता है। नीरज थोड़े ही अंतर से गोल्ड मैडल चूक गए। फाइनल मुकाबले में उन्होंने अपने चौथे प्रयास में 88.13 मीटर की दूरी तक जेवलिन फेंका था। यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रयास रहा और इसी के दम पर उन्होंने सिल्वर मैडल पर कब्जा जमाया।

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन पहली बार 1983 में किया गया था। इस टूर्नामेंट में अभी तक भारत के पास एक भी गोल्ड मेडल नहीं है। नीरज से पहले कोई भारतीय पुरुष एथलीट इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में पदक नहीं जीत सका था।। भारत के लिए एकमात्र मेडल अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में जीता था। उन्हें लॉन्ग जंप में कांस्य पदक मिला था।

World Athletics Championships: जेवलिन थ्रो में अन्नू रानी ने किया निराश, फाइनल में सातवें स्थान पर रहीं

ऐसा रहा फाइनल मुकाबला

– ओलंपिक चैंपियन एथलीट नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन थ्रो के फाइनल में अपने पहले प्रयास में फेल हो गए। उनका पहला थ्रो फाउल घोषित किया गया।

– नीरज के प्रतिद्वंद्वी ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने पहले प्रयास में 90.21 मीटर दूर भाला फेंका।

– वहीं, रोहित यादव ने पहले राउंड में 77.96 और दूसरे राउंड में 78.05 मीटर दूर भाला फेंका।

– नीरज चोपड़ा ने दूसरे राउंड में 82.39 मीटर दूर तक भाला फेंका।

– एंडरसन पीटर्स ने दूसरे राउंड में 90.46 मीटर दूर भाला फेंक कर नीरज पर दबाव बढ़ा दिया।

– नीरज ने तीसरे राउंड में अपने प्रदर्शन को सुधारा है। उन्होंने 86.37 मीटर दूर भाला फेंका। वह चौथे स्थान पर कायम हैं।

– रोहित यादव ने तीसरे राउंड में प्रदर्शन को सुधारा है। 78.72 मीटर दूर भाला फेंकने के बाद वह 10वें स्थान पर हैं।

– नीरज ने चौथे राउंड में जोरदार वापसी की है। वह  88.13 मीटर दूर भाला फेंकने के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

– नीरज का पांचवा थ्रो फाउल करार दिया गया।

IND vs WI 1st ODI: रोमांचक मुकाबले में जीती Team India, वेस्टइंडीज को 3 रन से हराया

फाइनल में 12 खिलाड़ी

चैंपियनशिप के जेवलिन थ्रो इवेंट में 24 साल के नीरज के अलावा 34 अन्य एथलीट शामिल हुए थे। सभी को दो ग्रुप में बांटा गया था। नीरज पहले ग्रुप में थे और रोहित को ग्रुप बी में रखा गया था। नीरज ने क्वालिफाइंग राउंड में अपने करियर का तीसरा बेस्ट थ्रो करते हुए फाइनल में जगह बनाई। नीरज और रोहित सहित कुल 12 खिलाड़ियों ने जैवलिन थ्रो के फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था।

नीरज चोट के कारण नहीं खेल सके थे पिछली बार

24 साल के भारतीय स्टार पिछले सीजन (World Athletics Championships) में कोहनी की सर्जरी के कारण नहीं उतरे थे। साथ ही 2017 के सीजन में वे फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सके थे। उन्होंने 82.26 मीटर का स्कोर किया था। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भाला फेंक का फाइनल लाइव प्रसारित होगा। सोनी टेन 2 के साथ ही सोनी टेन 2 एचडी पर आप नीरज चोपड़ा को कमाल करते देख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here