विन्निपेग (कनाडा)। World Archery Youth Championships : भारतीय तीरंदाजी को शनिवार को वर्ल्ड आर्चरी यूथ चैंपियनशिप 2025 में बड़ी सफलता मिली, जब पुरुष कंपाउंड वर्ग में भारत ने दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
अंडर-21 कंपाउंड पुरुष टीम, जिसमें कुशल दलाल, मिहिर अपार और गणेश मणि रत्नम शामिल थे, ने पहली बार जूनियर विश्व खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। फाइनल में भारत और जर्मनी के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जो 233-233 की बराबरी पर समाप्त हुआ। इसके बाद शूट-ऑफ में भारत ने बाज़ी मारी और स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
इस ऐतिहासिक जीत के बाद एक और खुशी का पल तब आया जब अंडर-18 कंपाउंड पुरुष टीम — मोहित डागर, योगेश जोशी और देवांश सिंह — ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अमेरिका को 224-222 से हराकर कैडेट वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।
U20 World Wrestling Championships में काजल का जलवा, चीनी पहलवान को हराकर जीता गोल्ड
महिला रिकर्व टीम ने भी दिलाया पदक
महिला रिकर्व अंडर-18 वर्ग में भारत की गाथा खाडके, जिआना कुमार और शरवरी शेंडे की तिकड़ी ने शानदार खेल दिखाते हुए ब्रॉन्ज मेडल मैच में अमेरिका को 6-0 से हराकर कांस्य पदक जीता। World Archery Youth Championships की मिक्स्ड टीम स्पर्धाओं में भी भारत की पकड़ मजबूत बनी हुई है। अंडर-18 कंपाउंड मिक्स्ड टीम अब गोल्ड मेडल मैच में अमेरिका से भिड़ेगी, जबकि अंडर-18 रिकर्व मिक्स्ड टीम कांस्य पदक के लिए चीनी ताइपे से भिड़ेगी।
AUS vs SA: सीरीज जीतकर द. अफ्रीका ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, लुंगी-केशव ने चूर किया कंगारुओं का घमंड
व्यक्तिगत स्पर्धाओं में मिला-जुला प्रदर्शन
World Archery Youth Championships में टीम इवेंट्स के अलावा, व्यक्तिगत मुकाबलों में भी भारतीय तीरंदाजों ने दमखम दिखाया। कई खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुंच गए, जबकि कुछ को शुरुआती दौर में ही हार का सामना करना पड़ा। अंडर-18 कंपाउंड वर्ग में योगेश जोशी सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हेक्टर मैकनीली से भिड़ेंगे। वहीं, एक दिलचस्प ऑल-इंडिया सेमीफाइनल में पृथिका प्रदीप और सुर्या हंसिनी मदाला आमने-सामने होंगी।
अंडर-21 कंपाउंड महिला वर्ग में चिकीथा तनीपार्थी सेमीफाइनल में मैक्सिको की पाउला डियाज़ मोरिलास से मुकाबला करेंगी। रिकर्व इवेंट्स में, शरवरी सोमनाथ शेंडे एकमात्र भारतीय हैं जो किसी भी वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंची हैं। वे अंडर-18 महिला रिकर्व सेमीफाइनल में कोरिया की किम मिनजोंग से भिड़ेंगी।