नाखोन पाथोम। Volleyball : भारत ने शनिवार को एशियन वॉलीबॉल में इतिहास रच दिया। एशियन मेंस अंडर-16 वॉलीबॉल चैंपियनशिप (Asian Men’s U16 Volleyball Championship) में भारत ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। तीसरे स्थान के प्लेऑफ में भारत ने रोमांचक मुकाबले में जापान को 3-2 (25-21, 12-25, 25-23, 18-25, 15-10) से हराकर न केवल पोडियम पर जगह बनाई, बल्कि टूर्नामेंट के पहले दौर में मिली 1-3 की हार का बदला भी ले लिया।
सेमीफाइनल में पाकिस्तान के हाथों सीधे सेटों में हार के एक दिन बाद भारतीय Volleyball टीम ने जबरदस्त वापसी की। इस मुकाबले में अब्दुल्ला (16 अंक), अपरतिम (15 अंक), रफीक (12 अंक) और चरण (4 अंक) ने भारत के लिए प्रमुख स्कोरर की भूमिका निभाई।
INDIA WINS THE BRONZE IN VOLLEYBALL! 🤩
Our boys defeated Japan 3:2 in Thriller to finish 3rd at U16 Asian Volleyball C’ship!
India has already Qualified for U17 World C’ships
Look at the celebration here, Well Done!🔥
pic.twitter.com/Iz8ydd6Pul— The Khel India (@TheKhelIndia) July 19, 2025
वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए किया क्वालिफाई
भारत ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने के साथ ही एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों टीमें- भारत, पाकिस्तान, जापान और ईरान अंडर-17 वॉलीबॉल वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर गई हैं। FIVB अंडर-17 वर्ल्ड चैंपियनशिप (FIVB Volleyball Boys’ U17 World Championship) 19 से 29 अगस्त 2026 तक कतर में आयोजित की जाएगी।
Asian Volleyball Championship: भारत की पहली जीत, कुवैत को 3-0 से शिकस्त
Hockey : सीनियर महिला हॉकी के नेशनल कैंप की घोषणा, 40 खिलाड़ियों का चयन, टारगेट पर एशिया कप
टूर्नामेंट में भारत का सफर
भारत ने पूल ए में मेज़बान थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया और चीन को सीधे सेटों में हराकर नौ में से नौ अंक हासिल किए। जबकि क्रॉसओवर स्टेज में उज्बेकिस्तान को भी मात दी। हालांकि जापान के खिलाफ हार के चलते भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान से भिड़ना पड़ा, जहां उसे हार झेलनी पड़ी। लेकिन जापान के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली इस जीत ने भारतीय Volleyball के लिए एक नई उम्मीद जगाई है।
https://fitsportsindia.com/sports/soon-to-see-the-thrill-of-pro-volleyball-league/