Senior National volleyball championship : 1200 खिलाड़ियों ने लिया भाग
नई दिल्ली। हरियाणा पुरुष और केरल महिला टीम गुरुवार को भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी में आयोजित 69वीं Senior National volleyball championship में शानदार खेल की बदौलत चैंपियन बन गई। चैंपियंस टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी विरोधी टीमों को सीधे सेटों में हराते हुए शानदार जीत हासिल की।
Vijay Hazare Trophy : खिताबी मुकाबला कल, मुंबई-यूपी में होंगी भिड़ंत
14 साल में हरियाणा की यह पहली जीत
69वीं Senior National volleyball championship में हरियाणा की महिला टीम ने असम को 25-23, 25-18, 25-19 से पराजित किया। यह 14 वर्षों में फाइनल में उनकी पहली जीत थी।
India vs England T20: दूसरे मैच में कल जीत के इरादे से उतरेगा भारत
केरल ने जीत की हैट्रिक बनाई
केरल की महिला टीम ने अपने खिताब का बचाव किया, उन्होंने प्रतिद्वंद्वी प्रतिद्वंद्वी रेलवे को 25-20, 27-25, 25-13 से शिकस्त दी। गौरतलब है कि केरल ने विजेताओं की तरह खेलते हुए जीत की हैट्रिक पूरी की। और सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप पर अपना कब्जा जमा लिया।
Evin Lewis का शानदार शतक, वेस्टइंडीज ने जीती सीरीज
केरल ने रेलवे को हराया
तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में केरल की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। केरल और रेलवे के बीच खेला गया यह मैच करीब 2 घंटे तक चला। मैच में केरल ने रेलवे को 36-38, 25-18, 23-25, 25-21, 15-12 से मात दी। इससे पहले, पुरुष वर्ग में गत चैंपियन तमिलनाडु को क्वार्टर फाइनल में हरियाणा से हार का सामना करना पड़ा था।
Doping में फंसी एशियाई खेलों की गोल्ड मेडल विजेता भारतीय एथलीट !!
1200 वॉलीबॉल खिलाड़ियों ने लिया भाग
2021 में हफ्ते भर चली Senior National volleyball championship में 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के 1200 (पुरुष और महिला) वॉलीबॉल खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इसका आयोजन ओडिशा वॉलीबॉल एसोसिएशन (OVA) और वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (VFI) द्वारा किया गया था। जिसमें खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल प्रदर्शन किया था।