Smriti Mandhana सहित इन भारतीय खिलाड़ियों के डांस का वीडियो हुआ वायरल

0
491
Advertisement

नई दिल्ली। भारत की महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स, रिचा घोष और राधा यादव को टीम होटल में डांस करते देखा गया है। भारतीय महिला टीम की सदस्य स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह वायरल हो रहे गाने ‘In Da Ghetto’ पर डांस करती दिखाई दे रही हैं।

Champions League: रोनाल्‍डो ने मुश्किल मैच में मैनचेस्‍टर यूनाइटेड को दिलाई जीत

वीडियो को किया जा रहा है पसंद

इस वायरल गाने पर अधिकांश लोगों को सुपर स्टोर्स में शूट करते देखा गया है, लेकिन Smriti Mandhana और उनकी टीम के सदस्यों ने इसे एक बिल्डिंग के अंदर करने का फैसला किया है। उनकी टीम के साथी हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, रिचा घोष और राधा यादव को भी अपने डांस मूव्स दिखाते हुए वीडियो में देखा जा सकता है। स्मृति मंधाना द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि, उनका कहना है कि उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया है।

T20 world cup : वार्म अप मैचों में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर 

Smriti Mandhana ने वीडियो किया शेयर 

दरअसल, Smriti Mandhana ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि यह उनका विचार नहीं था और उन्हें यह डांस वीडियो करने के लिए मजबूर किया गया था, लेकिन उन्हें इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट से एक बहुत ही दिलचस्प जवाब मिला। उन्होंने लिखा, “निश्चित रूप से यह आपका विचार है।” आप इस वीडियो को यहां देख सकते हैं, जिसे स्टाइलिश प्लेयर स्मृति मंधाना ने शेयर किया है।

National Women’s Boxing Championship आज से, सिमरनजीत और पूजा खिताब की प्रबल दावेदार

बिग बैश लीग में खेल रही हैं Smriti Mandhana

बता दें, इस वीडियो में डांस करती नजर आ रहीं ये भारतीय महिला क्रिकेटर इस समय वुमेंस बिग बैश लीग में खेल रही हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाकी खिलाड़ी लौट आई हैं। वहीं, स्मृति मंधाना की बात करें तो वे पिछले कुछ वर्षों में भारतीय महिला टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वालों में से एक हैं। उन्होंने देश के लिए 4 टेस्ट, 62 वनडे और 84 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here