Vedaant Madhavan ने एकसाथ जीते 5 स्वर्ण पदक, पिता आर माधवन ने दी बधाई

0
176
Vedaant Madhavan won 5 gold medals together, father R Madhavan congratulated latest sports news in hindi

नई दिल्ली। Malaysia Invitational Age Group Swimming 2023 में Vedaant Madhavan ने तैराकी प्रतियोगिता में भारत के लिए एकसाथ 5 गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। वेदांत प्रतिष्ठत फिल्म निर्देशक और कलाकार आर माधवन के बेटे है। मलेशिया के राष्ट्रीय जलीय केंद्र में आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में Vedaant Madhavan ने 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में भारत के लिए एकसाथ 5 स्वर्ण पदक जीते है।

इस खबर की जानकारी खुद आर माधवन ने अपनेे सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये दी। माधवन ने वेदान्त को बधाई देते हुए लिखा “भगवान की कृपा और आप सभी की शुभकामनाओं के साथ वेदांत को भारत के लिए (5 स्वर्ण 50, 100, 200, 400 और 1500 मीटर) 2 PB’s के साथ मलेशियाई आमंत्रण आयु समूह चैंपियनशिप, 2023 में इस सप्ताह के अंत में कुआलालंपुर में आयोजित किया गया। प्रफुल्लित और बहुत आभारी”।

BCCI ने खोला खजाना, घरेलू टूर्नामेंटों की ईनामी राशि कई गुना बढ़ी

वेदांत के नाम है शानदार रिकॉर्ड और पदक

18 वर्षीय भारतीय तैराक Vedaant Madhavan के पास कई बड़े रिकॉर्ड और पदक की भरमार है। उन्होंने तैराकी के सबसे प्रतिष्ठत टूर्नामेंट डेनिश ओपन में पिछली साल गोल्ड मेडल जीता था। वहीं, भारत में आयोजित हुए 48वें जूनियर नेशनल एक्वेटिक्स चैंपियनशिप में भी उन्होंने 4 स्वर्ण पदक और 3 रजत पदक जीते थे।

IPL 2023: अंकतालिका में राजस्थान टॉप पर बरकरार, जीत के बाद मुंबई को मामूली फायदा

Vedaant Madhavan ने 1500 मीटर फ्रीस्टाइल को 16ः01.73 सेकंड में पूरा कर भारतीय इतिहास के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए। मार्च 2021 में लातविया ओपन में वेदांत ने कांस्य पदक जीतकर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब हासिल किया था। इसके अलावा उसी वर्ष आयोजित हुए जूनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप में वेदांत ने चार रजत पदक और तीन कांस्य पदक भी जीते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here