Swimming: Srihari Nataraj ने दो दिन में बनाए तीन रिकॉर्ड

0
973

नई दिल्ली। भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज (Srihari Nataraj) ने 50 मीटर बैकस्ट्रोक में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने के साथ उज्बेकिस्तान ओपन चैंपियनशिप (Uzbekistan Open Swimming Championships) में अपना दूसरा गोल्ड मेडल जीत लिया। बीस साल के इस तैराक ने शनिवार रात को फीना मान्यता प्राप्त ओलंपिक क्वालिफाइंग प्रतियोगिता में 25.11 सेकंड के समय से शीर्ष स्थान हासिल किया।

IPL 2021: CSK और RR के बीच आज महामुकाबला

भारतीय तैराकों ने जीते 29 मेडल 
भारतीय तैराकों ने इस प्रतियोगिता में 29 पदक जीत लिए हैं। जिसमें 18 गोल्ड, 7 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। यह श्रीहरि का दो दिनों में तीसरा राष्ट्रीय रिकॉर्ड है। बैंगलोर के इस तैराक Srihari Nataraj ने इस हफ्ते के शुरू में अपनी पसंदीदा 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में भी दो बार राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है।

Asian Wrestling Championship: फाइनल में ओलंपिक चैंपियन से हारे दीपक पूनिया

ओलंपिक क्वालिफिकेशन से चूके Srihari Nataraj

Srihari Nataraj ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक में पहले ही टोक्यो ओलंपिक के लिए ‘बी’ मानक हासिल कर लिया है। उन्होंने हीट में 54.10 सेकंड से अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय निकाला और फिर फाइनल में 54.07 सेकंड के समय से गोल्ड मेडल जीता। वह  प्रतियोगिता में महज 0.22 सेकंड से ओलंपिक ‘ए’ क्वालिफिकेशन मार्क से चूक गए।

कोरोना के कारण जिदंगी की जंग हारीं भारतीय हॉकी अंपायर अनुपमा पंचमिंदा

अब साजन प्रकाश से उम्मीद 

इस स्पर्धा में एक अन्य तैराक साजन प्रकाश से ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने की उम्मीद है, उन्होंने जिन सभी चार स्पर्धाओं में हिस्सा लिया है, सभी में गोल्ड मेडल है। शनिवार को अंतिम दिन केरल के इस तैराक ने 100 मीटर बटरफ्लाई में 53.69 सेकंड के समय से पोडियम में पहला स्थान हासिल किया। माना पटेल और सुवाना भास्कर ने महिलाओं की 50 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में क्रमश: गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किए।

अभी तक किसी भी भारतीय तैराक ने हासिल नहीं किया ओलंपिक टिकट  

Srihari Nataraj की तरह ही साजन भी टोक्यो ओलंपिक के लिए ओलंपिक ‘ए’ मार्क हासिल करने से चूक गए। साजन 2016 रियो ओलंपिक में भाग लेने वाले देश में एकमात्र पुरुष तैराक थे। उन्होंने मंगलवार को अपनी पसंदीदा 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में 1.57.85 सेकंड का समय लिया था और वह ओलंपिक ‘ए’ कट से चूक गए थे। अभी तक कोई भी भारतीय तैराक टोक्यो ओलंपिक के लिए ‘ए’ कट हासिल नहीं कर पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here