नई दिल्ली। विश्व के सबसे तेज धावकों में से एक जमैका के उसेन बोल्ट (Usain Bolt) एक बार फिर पिता बने हैं। उनकी पार्टनर केसी बेनेट ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। बोल्ट ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से दी है। उन्होंने अपने बच्चों का नाम थंडर बोल्ट और सेंट लियो बोल्ट रखा है। इन दो बच्चों के अलावा बोल्ट की एक बेटी भी है, जिसका जन्म पिछले साल हुआ था। उन्होंने अपनी बेटी का नाम ‘ओलंपिया लाइटनिंग बोल्ट’ रखा है। बच्चों के नाम बोल्ट के नाम से काफी कनेक्ट करते दिखाई दे रहे हैं।
Olympia Lightning Bolt ⚡️
Saint Leo Bolt ⚡️
Thunder Bolt ⚡️@kasi__b pic.twitter.com/Jck41B8j3J— Usain St. Leo Bolt (@usainbolt) June 20, 2021
ICC के 3 टूर्नामेंट के लिए बोली लगाएगा BCCI
Usain Bolt ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें
Usain Bolt ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की है, उनमें बोल्ट के अलावा उनकी गर्लफ्रेंड और तीनों बच्चे दिखाई दे रहे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, ‘हैप्पी फादर्स डे! क्या गिफ्ट है ! मुबारक हो केसी बेनेट, दोनों के लिए बहुत खुश हूं।’
Copa America: चिली ने कोविड -19 के नियमों का उल्लंघन करना किया स्वीकार
Bolt ने 2017 में एथलेटिक्स से ले लिया था संन्यास
गौरतलब है कि Usain Bolt ने ओलंपिक में आठ गोल्ड मेडल जीतने, 100 तथा 200 मीटर में वर्ल्ड रिकॉर्ड और पुरुष फर्राटा दौड़ में एक दशक तक दबदबा बनाने के बाद 2017 में एथलेटिक्स से संन्यास ले लिया था। ओलंपिक 2016 में बोल्ट लगातार तीन ओलंपिक में 100 और 200 मीटर का खिताब जीतने वाले एकमात्र पुरुष धावक बने थे।
WTC Final: आज फिर बारिश की संभावना, खेल हो सकता है प्रभावित
साल 2009 में बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड
इसके अलावा बोल्ट ने 2009 में बर्लिन में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप में वर्ल्ड रिकार्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता और आगे चलकर तीन बार चैम्पियन बने। स्प्रिंटिंग से संन्यास लेने के बाद बोल्ट ने पेशेवर फुटबॉल में अपने हाथ आजमाने की कोशिश की थी, जहां उन्होंने अक्टूबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया-ए लीग की टीम सेंट्रल कोस्टरल मरिनर्स के साथ अभ्यास किया था। लेकिन यहां उन्हें उतनी सफलता नहीं मिली।