U20 Volleyball Championship की सिल्वर मैडलिस्ट टीम ने की उपराष्ट्रपति से मुलाकात

0
169
U20 Volleyball Championship Silver Medalist Team Meets Vice President jagdeep dhankhar

फैडरेशन महासचिव अनिल चौधरी और टीम के कप्तान दुष्यंत जाखड़ रहे उपस्थित

शाहपुरा (भीलवाड़ा)। U20 Volleyball Championship: हाल ही में बहरीन के रिफा में आयोजित 21वीं अंडर 20 एशियाई पुरुष वॉलीबॉल चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारतीय टीम ने दिल्ली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। इस अवसर पर शाहपुरा नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन व भारतीय वॉलीबॉल फैडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव अनिल चोधरी और टीम के कप्तान दुष्यंत जाखड़ भी उपस्थित थे।

चौधरी के निर्देशन व टीम के कप्तान दुष्यंत जाखड़ की अगुवाई में भारतीय टीम ने U20 Volleyball Championship के फाइनल तक का सफर तय किया। रिफा से दिल्ली पहुंचने पर वॉलीबॉल फैडरेशन की ओर से टीम का शानदार स्वागत किया गया। इसके बाद टीम के सदस्यों ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ से मुलाकात की।

उपराष्ट्रपति ने दी खिलाड़ियों बधाई

भारतीय टीम का उपराष्ट्रपति कार्यालय पहुंचने पर शानदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। उपराष्ट्रपति ने टीम के कप्तान दुष्यंत जाखड़ को बेस्ट ब्लॉकर ऑफ एशिया की ट्रॉफी प्रदान की।

इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा, ’देश में वॉलीबॉल के विकास के लिए भारतीय वॉलीबॉल फैडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। प्रतिकूल परिस्थितियों के बाद भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए प्रतिभा विकास के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने राजस्थान में वॉलीबॉल खेल के लिए एसोसिएशन के कार्यो की प्रशंसा करते हुए भारतीय वॉलीबॉल फैडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव अनिल चौधरी को भी बधाई दी।

Japan Open 2022 से बाहर लक्ष्य और साइना, श्रीकांत अभी दौड़ में बरकरार

चौधरी ने दी एसोसिएशन की गतिविधियों की जानकारी

भारतीय वॉलीबॉल फैडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव अनिल चौधरी ने उपराष्ट्रपति को फैडरेशन की गतिविधियों की जानकारी दी और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन, प्रशिक्षण आदि से संबंधित सभी विषयों के बताया। इस अवसर पर U20 Volleyball Championship जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान दुष्यंत जाखड़, टीम सदस्य अमन कुमार, तनिश, समीर चैधरी, अजीत शेखो, हर्षित गिरी, सचिन डागर और लिबरो कार्तिकेयन सहित फैडरेशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here