Rowing: एशियन ओलंपिक क्वालिफ़ायर्स की भारतीय टीम से कई दिग्गज बाहर

0
789

Rowing एशियन ओलंपिक क्वालिफाइंग टीम में दत्तू भोकानल और स्वर्ण सिंह जैसे दिग्गजों को जगह नहीं 

नई दिल्ली। टोक्यो में होने वाले एशियन और ओशिनिया कॉन्टिनेंटल ओलंपिक क्वालिफिकेशन रेगाटा में भारत ने नए सितारों पर भरोसा जताया है। एक बड़ा निर्णय करते हुए क्वालिफिकेशन राउंड के लिए चुने गए खिलाड़ियों में दत्तू भोकानल और स्वर्ण सिंह जैसे दिग्गजों को जगह नहीं दी गई है।

IPL को लेकर BCCI सख्त, 90 मिनट में खत्म करनी ही होगी पारी

उनकी जगह नौ सदस्यीय भारतीय Rowing टीम में जाकर खान (सिंगल स्कल्स), अर्जुन लाल जाट (डबल स्कल्स), अरविंद सिंह (डबल स्कल्स), सुनील अत्री (सिंगल और डबल स्कल्स) और पुरुष हाफ में शांतनु कुमार (पैरा) को लिया गया है। जबकि खुशप्रीत कौर (सिंगल स्कल्स), विंध्या सनत (डबल स्कल्स), रुक्मणी डांगी (डबल स्कल्स), और सोना कीर (सिंगल और डबल स्कल्स) महिलाओं के इवेंट में भारत की तरफ से प्रतिस्पर्धा करेंगी। इस टीम के इस्माइल बेग मुख्य कोच हैं।

वनडे सीरीज के बाद भारत में ही रुके ये इंग्लिश क्रिकेटर, IPL 2021 में लेंगे भाग

कई बड़े खिलाड़ी Rowing टीम से बाहर

टीम प्रबंधन ने आश्चर्यजनक रूप से कई नामचीन खिलाड़ियों को Rowing क्वालिफाइंग ईवेंट के लिए चुनी गई टीम से बाहर कर दिया है। इनमें 2018 एशियन गेम्स में अच्छा प्रदर्शन करने वाले रोवर्स भी शामिल हैं। इस टूर्नामेंट में भारतीय रोवर्स ने एक इवेंट में एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीते थे।

ICC क्रिकेट कमेटी की बैठक आज, बदल सकता है क्रिकेट का यह नियम

इसके साथ ही रियो 2016 ओलंपियन दत्तू भोकानल और दो बार के एशियन गेम्स पदक विजेता और 2012 के लंदन ओलंपिक के ओलंपियन स्वर्ण सिंह को भी टीम से बाहर कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार दत्तू भोकानाल को अनुशासनहीनता के चलते और सवर्ण सिंह को खराब प्रदर्शन के बाद Rowing टीम से बाहर किया गया है।

2019 के बाद पहली बार पानी में उतरेगी Rowing टीम

दक्षिण कोरिया के चुंगजू में 2019 एशियन चैंपियनशिप के बाद ये भारतीय रोइंग टीम की पहली प्रतियोगिता होगी। इस क्वालिफिकेशन चैंपियनशिप के लिए भारतीय रोइंग टीम पिछले कुछ महीनों से पुणे में आर्मी रोइंग नोड (एआरएन) में ट्रेनिंग कर रही है, जहां टीम को बायो-बबल्स में रखा गया है।

IPL 2021: एक अप्रैल को RCB से जुड़ेंगे Virat Kohli

Rowing का पावरहाउस माना जाने वाला चीन भी टोक्यो खेलों के लिए क्वालिफिकेशन राउंड में उतरेगा, ऐसे में एशियन क्वालिफायर्स भारतीय टीम के लिए एक कठिन परीक्षा होने वाली है। अगर भारतीय टीम एशियन क्वालिफायर्स में टोक्यो 2020 के लिए कोटा हासिल नहीं कर पाती है, तो उसके पास 16 से 18 मई तक स्विट्जरलैंड के ल्यूसर्न में होने वाले फाइनल क्वालिफिकेशन रेगाटा में टोक्यो का टिकट हासिल करने का आखिरी मौका होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here