Tokyo Olympics: भारतीय शूटिंग टीम का चयन इस सप्ताह

0
422
Advertisement

Tokyo Olympics में भारत ने हांसिल किए 15 कोटा स्थान

7 श्रेणियों में से 6 में उतरेंगे भारतीय शूटर्स

नई दिल्ली। Tokyo Olympics में जाने वाली भारतीय शूटिंग टीम की घोषणा इस सप्ताह के अंत तक कर दी जाएगी। टोक्यो के लिए भारत ने शूटिंग में 15 कोटा स्थान हासिल किए हैं। ऐसे में यह ओलंपिक इतिहास में भारत का शूटिंग में सबसे बड़ा दल होने जा रहा है। नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रणिंदर सिंह ने भी इस बात की पुष्टि की है। हालांकि उन्होंने कहा की टीम में चयन पूर्ण रूप से योग्यता के आधार पर ही किया जाएगा।

दोस्ताना Football मैच में भारत की शर्मनाक पराजय

टीम का चयन करते समय पिछले दिनों हुए सभी टूर्नामेंट्स और ट्रायल के स्कोर को आधार बनाया जाएगा। इंडियन शूटर्स ने इस साल की शुरुआत में नेशनल ट्रायल्स में भाग लिया था। हाल ही में ISSF Shooting World Cup में भी भारतीय शूटर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 गोल्ड मेडल जीते। शूटिंग वर्ल्ड कप में इस प्रदर्शन के बूते भारत ने पहला स्थान प्राप्त किया। स्पष्ट है की वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शूटर्स को प्राथमिकता से Tokyo Olympics के लिए टीम में शामिल किया जाएगा। ISSF के उपाध्यक्ष रविंदर सिंह का भी कहना है कि हर स्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज को प्राथमिकता के आधार पर मौका दिया जाएगा।

Road Safety World Series: एक और खिलाड़ी हुआ कोरोना पॉजिटिव

यह होंगे टोक्यो के पैरामीटर्स

Tokyo Olympics में कुल सात श्रेणियों में 10 शूटिंग इवेंट आयोजित किए जाएंगे। भारत ने इन सात श्रेणियों में से 6 में ओलंपिक कोटा हासिल किया है। इनमें भी ट्रैक इवेंट को सबसे खास माना जा रहा है। हर स्पर्धा में इस बार 2 रिजर्व निशानेबाजों को भी चुना जाएगा। हालांकि यह सभी टोक्यो ओलंपिक्स के लिए स्टैंड बाय पर होंगे। किसी भी खिलाड़ी के कोरोना संक्रमित होने पर उनकी जगह इनमें से किसी को भेजा जाएगा। दो खिलाड़ियों के संक्रमित होने पर दोनों रिजर्व खिलाड़ी स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। एनआरआई की योजना है की जिन शूटर्स का Tokyo Olympics के लिए चयन किया गया है, उन्हें बायो बबल में रखा जाए ताकि संक्रमण से बचाया जा सके।

Virat Kohli: सीरीज में गलत दिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के अवार्ड

ओलंपिक शूटिंग में भारत का इतिहास

Olympics के इतिहास में भारत में कुल 4 पदक शूटिंग में जीते हैं। 2008 के बीजिंग ओलंपिक में भारत को एकमात्र व्यक्तिगत पदक शूटिंग में अभिनव बिंद्रा ने ही दिलाया था। हालांकि 2016 रियो ओलंपिक्स में भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। 12 सदस्यीय टीम भेजने के बावजूद भारत एक भी पदक नहीं जीत सका। लेकिन इस बार स्थिति कुछ अलग है। जिस तरीके से ISSF Shooting World Cup में भारत में दुनिया की दिग्गज टीमों को पकड़ते हुए 15 गोल्ड मेडल जीते हैं। उससे इस बार Tokyo Olympics में फिर से शूटिंग में मेडल्स का खाता खुलने की उम्मीद बढ़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here