Tokyo Olympics: खेल रत्न के लिए नीरज चोपड़ा और मिताली राज समेत 11 खिलाड़ी लिस्ट में

0
625

एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj chopra) सहित 11 खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश खेल रत्न पुरस्कार (khel Ratna) के लिए की गई है. राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समिति ने बुधवार को भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए एथलीटों के नाम की सिफारिश की है.

टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाला फेंक में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा का नाम अन्य ओलंपिक पदक विजेताओं- रवि दहिया, पीआर श्रीजेश और लवलीना बोरगोहाई के साथ सूची में शामिल हैं. अनुभवी भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज (Mithali Raj) को भी सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) के साथ शीर्ष सम्मान के लिए नामित किया गया.

खेल रत्न अवॉर्ड के लिए ये 11 नाम…

1. नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स)
2. रवि दहिया (रेसलिंग)
3. पीआर. श्रीजेश (हॉकी)
4. लवलीना बोरगोहेन (बॉक्सिंग)
5. सुनील छेत्री (फुटबॉल)
6. मिताली राज (क्रिकेट)
7. प्रमोद भगत (बैडमिंटन)
8. सुमित अंतिल (एथलेटिक्स)
9. अवनी लेखरा (शूटिंग)
10. कृष्णा नागर (बैडमिंटन)
11. मनीष नरवाल (शूटिंग)

अर्जुन अवॉर्ड के लिए इनका नाम:

• योगेश कथूरिया
• निषाद कुमार
• प्रवीण कुमार
• शरद कुमार
• सुहास एलवाई
• सिंघराज अधाना
• भाविना पटेल
• हरविंदर सिंह
• शिखर धवन
• पुरुष हॉकी टीम के सभी खिलाड़ी (श्रीजेश को छोड़कर, उन्हें खेल रत्न के लिए नामित किया गया)

आपको बता दें कि टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत का सबसे शानदार प्रदर्शन रहा था, इस बार भारत को कुल 7 मेडल मिले थे जिसमें एक गोल्ड मेडल भी शामिल रहा. वहीं अगर पैरालंपिक की बात करें तो इस बार इंडिया को रिकॉर्ड 19 मेडल मिले थे, जिसमें 5 गोल्ड मेडल भी शामिल रहे थे.

पैरालिंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी भारतीय पैरालिंपियन अवनि लेखरा के नाम की भी सिफारिश की गई है. पैरालिंपिक 2020 में एफ64 पैरा भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीतने वाले सुमित अंतिल के नाम की सिफारिश भी खेल रत्न के लिए की गई है. इसके साथ ही 35 भारतीय एथलीटों का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजा गया है.
छेत्री पहले फुटबॉल खिलाड़ी बने

दिग्गज सुनील छेत्री खेल रत्न सम्मान के लिए चुने गए देश के पहले फुटबॉलर बने. पिछले साल पांच खिलाड़ियों को खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया जबकि 2016 रियो खेलों के बाद चार खिलाड़ियों को इस पुरस्कार के लिए चुना गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here