नई दिल्ली। ओलंपिक चैंपियन जेवलिन थ्रोअर Neeraj Chopra के जर्मन कोच क्लॉस बार्टोनिट्ज का अनुबंध 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) ने रविवार को पुष्टि इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नीरज चोपड़ा अपने कोच क्लॉस बार्टोनिट्ज के साथ अभ्यास करना जारी रखेंगे, क्योंकि उनका अनुबंध 2024 में होने वाले पेरिस खेलों तक बढ़ा दिया गया है।
Australian Open 2022: सेरेना के बाद अब वीनस विलियम्स ने भी छोड़ा टूर्नामेंट
टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक स्वर्ण जीतने के बाद चोपड़ा ने जर्मनी के इस ‘बायो-मैकेनिकल’ विशेषज्ञ के साथ प्रशिक्षण जारी रखने की इच्छा जताई थी। एएफआई ने कहा, ‘हमने 2024 के पेरिस खेलों तक ओलंपिक भाला फेंक के स्वर्ण पदक विजेता Neeraj Chopra के कोच डॉ क्लॉस बार्टोनिट्ज की सेवाएं हासिल कर ली हैं।’ चोपड़ा की 2018 में कोहनी की सर्जरी के बाद पुनर्वास और ठीक होने की प्रक्रिया के दौरान बार्टोनिट्ज ने हमवतन और पूर्व विश्व रिकॉर्डधारी भाला फेंक खिलाड़ी उवे हॉन से चोपड़ा के कोच के रूप में कार्यभार संभाला था।
Lionel Messi सहित PSG के चार खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, फ्रेंच कप में नहीं खेलेंगे
90 मीटर का थ्रो फेंकने की तैयारी में नीरज
ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता जेवलिन थ्रोअर Neeraj Chopra की नजरें 90 मीटर की बाधा पार करने पर हैं। उनका मानना है कि ऐसा करने से उनका नाम इस खेल में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार हो जाएगा। टोक्यो ओलंपिक में अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर का थ्रो फेंककर चैंपियन बने नीरज का सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन 88.07 मीटर है। उन्होंने कहा- पदक एक बात है और दूरी अलग। 90 मीटर का थ्रो फेंकने से मेरा नाम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ भालाफेंक खिलाड़ियों में शामिल होगा। मैं इसके करीब हूं और जल्दी ही यह बाधा पार करूंगा लेकिन मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचता। मुझ पर कोई दबाव नहीं है कि वहां तक नहीं पहुंचा तो गड़बड़ हो जाएगा। अभी मैं दो मीटर दूर हूं।
बुखारीना का कार्यकाल भी बढ़ाया
एएफआई ने यह भी कहा कि 400 मीटर की कोच गैलिना बुखारीना भी चीन के हांगझोऊ में इस साल के एशियाई खेलों के अंत तक अपना कार्यभार संभालेंगी। बुखारीना की देखरेख में मोहम्मद अनस याहिया, नोआ निर्मल टॉम, अरोकिया राजीव और अमोज जैकब की पुरुषों की चार गुणा 400 मीटर रिले टीम ने टोक्यो ओलंपिक में नया एशियाई रिकॉर्ड कायम किया था।