टोक्यो के टिकट के बाद Bhavani Devi ने जीता नेशनल तलवारबाजी का खिताब

0
1238

Bhavani Devi ने नौवां खिताब जीता

नई दिल्ली। Tokyo Olympics का टिकट हासिल करने वाली भवानी देवी (Bhavani Devi) ने नौवीं सीनियर नेशनल तलवारबाजी का खिताब जीता। पिछले सप्ताह ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी भवानी देवी ने रुद्रपुर के दिल्ली पब्लिक स्कूल में सीनियर नेशनल तलवारबाजी चैंपियनशिप में अपना नौवां खिताब जीता। इस खिताब को जीतकर भवानी ने घरेलू परिदृश्य पर अपनी धाक को और मजबूत कर लिया।

India vs England: Virat Kohli वनडे सीरीज में तोड़ सकते हैं ये रिकाॅर्ड

क्वार्टर फाइनल में बेबी रेड्डी को दी मात 

तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व करते हुए भवानी ने प्रतियोगिता में पहले दौर से ही शानदार शुरुआत की। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में तेलंगाना की बेबी रेड्डी हो हराने से पहले शुरुआती पूल मैच में महिला वर्ग की व्यक्तिगत स्पर्धा में जम्मू-कश्मीर की जसप्रीत कौर को 15-2 से शिकस्त दी। इसके बाद उन्होंने क्वार्टर फाइनल में रेड्डी को 15-14 के नजदीकी अंतर से मात दी।

India vs England: पहला वनडे आज, क्या बदलेगा जीत का ये रिकाॅर्ड !!

फाइनल में जोसेफ को दी शिकस्त 

इसके बाद भी भवानी ने अपना कंसन्ट्रेशन बनाए रखा और उसने अंतिम आठ के मुकाबले में पंजाब की जगमीत कौर को 15-7 से हराया। 27 वर्षीय भवानी ने उसके बाद अनीता को 15-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में देवी ने अपनी प्रतिद्वंद्वी केरल की जोशना जोसेफ को 15-7 के अंतर से हराया।

Asian Olympic qualifier Trials : सोनम ने साक्षी को दी पटखनी, गाीता फोगाट ने लिया नाम वापस

कुमारसेने पद्म गिशो निधी ने किया शानदार प्रदर्शन

इस बीच, पुरुषों की व्यक्तीगत स्पर्धा के फाइनल में सर्विसेज के कुमारसेन पद्म गिशो निधि ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए राजस्थान के गत चैंपियन करण सिंह को हराया। करन ने बुडापेस्ट में हाल ही में आयोजित पुरुषों के सब्रे विश्व कप में उच्च स्तरीय खेल दिखाया था। 20 वर्षीय करन ने अविश्वसनीय प्रदर्शन करते हुए विश्व के नंबर 19 रूस के कोन्स्टेंटिन लोचनोव को 5-4 से हराकर टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में प्रवेश किया था।

लाईशराम ने खिताब को रखा बरकरार

केरल की अवंती राधिका प्रकाश ने पिछले टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीतने वाली मणिपुर की लाईशराम खुसरोनि पर जीत के साथ महिलाओं का व्यक्तिगत खिताब जीत। थोबि वंगलम्बम देवी और फामोड अनिता चानू ने पोडियम पर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

चिंगखम जेटली सिंह ने जीता स्वर्ण 

गोवा के चिंगखम जेटली सिंह ने फाइनल में राजेंद्रन शांतिमोल शेरजिन पर जीत के साथ पुरुषों की स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here