Tokyo Olympics : पीवी सिंधु और बी साई प्रणीत को मिला आसान ड्रॉ

0
781

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) का आगाज 23 जुलाई से होगा। इसके लिए भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू और पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बी साई प्रणीत को आगामी टोक्यो ओलंपिक के लिए आसान ड्रा में रखा गया है, जबकि दुनिया की 10वें नंबर की भारतीय पुरुष डबल्स जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को ग्रुप-ए में रखा गया है। सिंधू को जहां ओलंपिक में छठी वरीयता मिली है और वह महिला सिंगल्स के ग्रुप-जे में शामिल हैं। इस बार हर किसी को गोल्ड मेडल की उम्मीद है।

Wimbledon 2021: एश्ले बार्टी और कैरोलिना प्लिस्कोवा के बीच होगी खिताबी जंग 

सिंधु को मिली छठी वरीयता

Tokyo Olympics के लिए कराए गए ड्रा में  सिंधू को छठी वरीयता मिली है और वह महिलाओं के सिंगल्स में ग्रुप जे में शामिल हैं जबकि प्रणीत को पुरूष सिंगल्स स्पर्धा के ग्रुप डी में 13वीं वरीयता मिली है। चिराग शेट्टी और सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी की दुनिया की 10वें नंबर की पुरूष डबल्स जोड़ी ग्रुप ए में खेलेगी।

INDW vs ENGW: भारत-इंग्लैंड महिला टीम के बीच पहला टी-20 कल

ये रहेगा खिलाड़ियों का शेड्यूल 

सिंधू लीग चरण में हांगकांग की चेयुंग निगान यि (34वी रैंकिंग) और इस्राइल की केसनिना पोलीकारपोवा (58वीं रैंकिंग) के सामने होंगी। वहीं प्री क्वार्टरफाइनल में उनके डेनमार्क की 14वीं वरीय मिया ब्लिचफेल्ट से भिड़ने की उम्मीद है। प्रणीत नीदरलैंड के मार्क कालजोऊ (29वीं रैंकिंग) और इस्राइल के मिशा जिल्बरमैन (47वीं रैंकिंग) से भिड़ेंगे। यदि हैदराबाद का यह 28 साल का खिलाड़ी ग्रुप में टॉप पर रहता है तो वह ग्रुप सी के विजेता से भिड़ेगा।

Hashim Amla ने 278 गेंदों पर 37 रन बनाकर मैच करा दिया ड्रॉ

चिराग और सात्विकसाइराज को मिला मुश्किल ड्रा

विश्व बैडमिंटन महासंघ ने ड्रा की घोषणा की जिसमें चिराग और सात्विकसाइराज को मुश्किल ड्रा मिला है। भारतीय जोड़ी को इंडोनेशिया के केविन संजय सुकामुलजो और मार्कस फेरनाल्डी गिडियोन की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी से भिड़ने के बाद चीनी ताइपे के ली यांग और वांग चि लिन की तीसरी रैंकिंग की जोड़ी तथा इंग्लैंड के बेन लेन और सीन वेंडी की 18वीं रैंकिंग की जोड़ी का सामना करना है।

डबल्स में ग्रुप की दो टॉप टीमें क्वार्टरफाइनल में पहुंचेंगी

Tokyo Olympics में डबल्स में ग्रुप की दो टॉप टीमें क्वार्टरफाइनल में पहुंचेंगी। चिराग और सात्विकसाइराज यदि अपने ए ग्रुप में टॉप पर रहते हैं तो वे ग्रुप डी के उप विजेता से भिड़ेंगे जो दूसरे वरीय मोहम्मद अहसन और हेंड्रा सेतियावान हैं जबकि दूसरे स्थान पर रहने से उनका सामना ग्रुप बी के विजेता से होगा जो जापान के प्रबल दावेदार हिरोयुकी इंडो और युता वाटानाबे हैं। सिंगल्स स्पर्धा में प्रत्येक ग्रुप से टॉप खिलाड़ी नॉकआउट चरण के लिये क्वालीफाई करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here