Tokyo Olympic : दुत्तीचंद और हिमादास के पास क्वॉलिफाई करने का अंतिम मौका

0
718
Advertisement

नई दिल्ली। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) की ओर से इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 25 से 29 जून के बीच पटियाला में आयोजित की जाएगी। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) से पहले एशियन मेडलिस्ट दुत्तीचंद और जूनियर वर्ल्ड मेडलिस्ट हिमा दास सहित भारतीय एथलीटों के पास ओलंपिक क्वॉलिफाई करने का यह अंतिम अवसर मिलेगा।

Cricket: राशिद खान नहीं संभालेंगे अफगानिस्तान टी20 टीम की कमान, जानिए वजह

एथलीटों को 10 से 18 जून के बीच करना होगा आवेदन 

दुत्तीचंद ने 2018 एशियन गेम्स में 100 और 200 मीटर में सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं, जबकि हिमा दास ने साल 2018 में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में 400 मीटर में गोल्ड मेडल जीता था। नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने वाले एथलीटों को 10 से 18 जून के बीच AFI की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

FIFA वर्ल्ड कप क्वालिफायर में कतर ने टीम इंडिया को दी मात

दो ग्राउंड पर आयोजित होंगे इवेंट

AFI के अध्यक्ष आदिले जे सुमरिवाला ने कहा- कोरोना महामारी के कारण चैंपियनशिप का आयोजन पटियाला में दो ग्राउंड पर आयोजित किए जाएंगे। नेताजी सुभाष नेशनल स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूट में 24 इवेंट कराए जाएंगे, जबकि पंजाब यूनिवर्सिटी के ग्राउंड पर 19 इवेंट कराए जाएंगे। सभी खिलाड़ियों को रहने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।

Pakistan Super League 9 जून से, खेले जाएंगे कुल 20 मैच

ताकि एथलीटों को ओलंपिक क्वॉलिफाई करने का मौका मिल सके 
सुमरिवाला ने बताया कि इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में श्रीलंका, बांग्लादेश, चाइनीज ताइपे, और कजाखिस्तान के एथलीटों को भी बुलाया गया है, ताकि एथलीटों को बेहतर प्रतियोगिता मिल सके। वहीं इन देशों के एथलीटों को भी ओलंपिक क्वॉलिफाई करने का अवसर मिल सके।

14 एथलीट कर चुके हैं क्वॉलिफाई
अब तक जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा सहित 14 एथलीट टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) के लिए क्वॉलिफाई कर चुके हैं। नीरज के अलावा शिवपाल सिंह ने भी जेवलिन में क्वॉलिफाई किया है। इनके अलावा 20 किलोमीटर वॉक रेस में कोलोथम थोडी इरफान, भावना जाट, संदीप कुमार, प्रियंका गोस्वामी और राहुल कुमार भी टिकट कटा चुके हैं।

ये एथलीट भी कटवा चुके हैं ओलंपिक का टिकट 

इनके अलावा 4 गुणा 400 मीटर मिक्सड रिले टीम में मोहम्मद अनस, वीके विस्मय, कृष्णा मैथ्यू और नूह निर्मल भी क्वॉलिफाई कर चुके हैं। इनके अलावा 3000 मीटर स्टेपल चेज में अविनाश सेबल और लाँग जंप में श्रीशंकर मुरली, डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत कौर भी ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने में सफल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here