Tokyo Olympic: जापान में युगांडा का एक एथलीट लापता !!

0
621

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में हिस्सा लेने पहुंचा युगांडा के एक एथलीट के लापता होने से बबाल मच गया है। जानकारी के अनुसार गायब होने वाला एथलीट का नाम जूलियस सेकिटोलेको है और वह एक वेटलिफ्टर है। जापान की पुलिस इस एथलीट की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक इस खिलाड़ी का पता नहीं लग सका है। बताया जा रहा है कि हर रोज होने वाले PCR टेस्ट के समय वह होटल में नहीं मिला। Tokyo Olympic का आगाज 23 जुलाई से होगा और यह टूर्नामेंट 8 अगस्त तक चलेगा। सभी देशों के एथलीट ओलंपिक में हिस्सा लेने के जापान पहुंच रहे हैं।

SL vs IND: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले श्रीलंका टीम का ये खिलाड़ी हुआ बाहर

अभी तक पता नहीं चल सका

इजुमिसानो सिटी ने एक बयान जारी कहा कि Tokyo Olympic में आए युगांडा दल का एक सदस्य, जिसको सिटी ने होस्ट टाउन के रूप में प्राप्त किया था, वह मिसिंग है और उसका अब तक पता नहीं चल सका है। सिटी इस एथलीट को खोजने की पूरी कोशिश कर रही है और हमने इस मामले की जानकारी पुलिस को भी दे दी है। कहा जा रहा है कि सेकिटोलेको को आखिरी बार आधी रात के बाद साथी एथलीट ने होटल में देखा था। लेकिन, जब PCR टेस्ट के लिए इस खिलाड़ी को दोपहर के समय नहीं पाया गया था तब हड़कंप मच हुआ है।

WIW vs PAKW : पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को दी मात, चार विकेट से जीता मैच

युगांड़ा टीम के कोच कोरोना संक्रमित

Tokyo Olympic खेलों में भाग लेने के लिए युगांडा टीम का दल जापान में पिछले महीने पहुंचा था और इजुमिसानो में गेम से पहले ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेना जा रहा था। लेकिन यहां पहुंचने के बाद टीम के एक कोच कोरोना की चपेट में आ गए और उसके बाद दल के बाकी सदस्यों को सेल्फ आइसोलेट होने का कहा गया है।

Tennis: Alex de Minaur हुए Tokyo Olympics से बाहर, जानिए वजह

बढ़ रहा है कोरोना का संक्रमण 

जापान में कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। इस सप्ताह टोक्यो में पिछले छह महीने के मुकाबले सबसे ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं। टोक्यो में आपातकाल का चौथा दौर चल रहा है। ओलंपिक के दौरान रेस्टोरेंट और बार जल्दी बंद होंगे और एल्कोहल नहीं परोसी जाएगी। जापान में अब तक 8 लाख 28 हजार मामले आ चुके हैं और 15 हजार मौतें हो चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here