Tokyo Olympic को लेकर सस्पेंस बरकरार, उधर पहली टीम पहुंची टोक्यो

0
506

नई दिल्ली। Tokyo Olympic में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया की ओलंपिक सॉफ्टबॉल टीम मंगलवार को यहां पहुंच गई। यह ओलंपिक के लिए जापान पहुंचने वाली किसी देश की पहली टीम है। टीम उत्तरी टोक्यो स्थित ओटा सिटी में शिविर लगाएगी। कोरोना महामारी के कारण टीम ज्यादा मैचों में हिस्सा नहीं ले पाई है। जापान में तैयारी से उसे मौसम के अनुकूल होने में भी सहायता मिलेगी। टीम को उद्घाटन समारोह से दो दिन पहले मेजबान जापान के साथ पहला मैच खेलेगी।

साल 2021 से 2031 तक की अवधि में ICC कराएगा ये 17 टूर्नामेंट्स

Tokyo Olympic खेलों के समय पर होने को लेकर सस्पेंस बरकरार

विदेश से पहली टीम ऐसे समय में पहुंची है जब 23 जुलाई से होने वाले ओलंपिक से पहले जापान की जनता कोरोना महामारी के चलते खेलों को आगे खिसकाने या रद्द करने की मांग कर रही है। विदेश से दर्शकों के आने पर रोक लगा रखी है। चर्चा तो यह भी है कि स्थानीय दर्शकों को भी शायद ही स्टेडियमों में एंट्री मिले। टोक्यो सहित नौ क्षेत्रों में वायरस इमरजेंसी को बढ़ाकर 20 जून तक कर दिया गया है। ओलंपिक और पैरालंपिक के दौरान जापान में 200 से ज्यादा देशों के 15 हजार खिलाड़ी जुटेंगे।

जानिए, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्यों नहीं खेलेंगे Trent Bolt

एथलीटों के टीके लगने शुरू

जापान ने ओलंपिक खेलों से जुड़े अपने एथलीटों के टीके लगाने शुरू कर दिए हैं। जापानी ओलंपिक समिति के अधिकारियों ने कहा कि 200 खिलाड़ियों को अभ्यास केंद्र में टीका लगाया गया। हालांकि इन खिलाड़ियों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है। टीकाकरण के कवरेज पर भी रोक लगाई गई, इसके पीछे संभवत: जनता के विरोध का डर था।

Badminton: कैरोलिना मारिन Tokyo Olympic से हटीं, जानिए क्यों ?

खिलाड़ियों के टीकाकरण का जिम्मा अलग संस्था को दिया

ओलंपिक समिति के अधिकारी मितसुगी ओगाटा ने कहा कि युवा खिलाड़ियों के टीकाकरण से आम जनता को लगने वाले टीकाकरण पर असर नहीं पड़ेगा। खिलाड़ियों के टीकाकरण का जिम्मेदारी अलग संस्था को दी गई है। इंटरनेशनल ओलंपिक समिति कह चुकी है कि ओलंपिक में भाग लेने के लिए टीकाकरण जरूरी नहीं है लेकिन कोरोना के दौर में यह सुरक्षित आयोजन के उपायों में शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here