दक्षिण कोरिया के इंचियोन में लग सकता है Tokyo Olympics का प्रशिक्षण शिविर
नई दिल्ली। हाल ही में शूटिंग विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय निशानेबाजों को Tokyo Olympics से पहले तैयारियों का एक और मौका मिलेगा। टोक्यो की तैयारी के तहत इन निशानेबाजों को प्रशिक्षण और अंतिम तैयारियों के लिए दक्षिण कोरिया के इंचियोन भेजने की तैयारी है। इसके पीछे नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) का तर्क है कि जापान और कोरिया का मौसम एक जैसा है। ऐसे में इंचियोन में प्रशिक्षण करके शूटर्स जापान की परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढाल सकेंगे।
IPL 2021: 2020 की भरपाई 2021 में पूरी करेगी KKR !!
एनआरएआई ने यह भी साफ कर दिया है कि यदि शूटर्स को इंचियोन भेजा जाता है, तो उन्हें दक्षिण कोरिया में सख्त क्वारैंटाइन नियमों का पालन करना होगा। हालांकि यह बात अलग है कि भारत चांगवाने में 16 से 27 अप्रैल को होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप में हिस्सा नहीं ले रहा है क्योंकि वहां सभी शूटर्स को 14 दिन के क्वारंटाइन में रहना पड़ता।
इंचियोन नहीं गए तो दिल्ली में लगेगा शिविर
एनआरएआई के अनुसार यदि शूटर्स को Tokyo Olympics की तैयारियों के लिए इंचियोन भेजने पर अंतिम निर्णय नहीं हो पाता है। तो फिर उनके लिए दिल्ली में ही शिविर लगाया जाएगा। एसोसिएशन के सचिव राजीव भाटिया का इस बारे में कहना है कि कोशिश की जा रही है कि शूटर्स के दक्षिण कोरिया दौरे पर सहमति बन जाए। हम इसके लिए सभी ऑफिशियल्स से संपर्क में हैं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो दिल्ली एक विकल्प है। हालांकि यहां मौसम काफी गर्म रहने वाला है।
Ball Badminton: नेशनल चैंपियनशिप में राजस्थान की महिला टीम ने रचा इतिहास
यूरोप टूर पर भी हो सकता है फैसला
भारतीय निशानेबाजों ने हाल ही में नई दिल्ली स्थित डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में आईएसएसएफ विश्व कप में भाग लिया, जहां उन्होंने 15 स्वर्ण सहित 30 पदक अपने नाम किए। शूटिंग वर्ल्डकप में भारत का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। साउथ कोरिया की उड़ान भरने से पहले भारतीय शूटर्स कुछ दिन यूरोप टूर पर भी जा सकते हैं। वहीं शॉटगन शूटर्स 7 से 17 मई तक इटली के लोनाटो में आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप में हिस्सा ले सकते हैं। यूरोपियन टूर के बारे में आखिरी फैसला रविवार या सोमवार तक हो सकता है। Tokyo Olympics में कुल 15 भारतीय शूटर्स ने अपनी जगह पक्की की है। टोक्यो 2020 के लिए रिवर्स सहित भारतीय टीम की घोषणा इस सप्ताह के अंत में होने की उम्मीद है।