टोक्यो। Tokyo 2020: कई तरह की त्रासदियां झेलकर फिर उठ खड़ा होना जापान की विरासत है। कुछ ऐसा ही घटनाक्रम जापान में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों को लेकर भी हुआ। 2020 में होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेल कोरोना के कारण स्थगित कर दिए गए। इसके बाद जुलाई 2021 का शिड्यूल जारी किया गया लेकिन इस पर भी तरह-तरह के संकट मंडराते रहे। लेकिन अब अस्थिरताओं के दौर से बाहर रोशनी की किरण दिखाई देने लगी है। बुधवार की सुबह फुकुशिमा के अजुमा स्टेडियम में टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों का शुभारंभ होगा मौजूदा चैंपियन जापान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सॉफ्टबॉल मुकाबले से।
दीपिका सहित कई भारतीय खिलाड़ियों ने Tokyo Olympics के लिए शुरू की प्रैक्टिस
हालांकि Tokyo 2020 ओलंपिक का औपचारिक उद्घाटन 23 जुलाई से होगा। लेकिन खेल स्पर्धाएं कल सुबह से ही शुरू हो जाएंगी और पहली स्पर्धा में जापान ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा। और मौका होगा दोनों के बीच होने वाले सॉफ्टबॉल मुकाबले का। सॉफ्टबॉल का खेल बीजिंग 2008 ओलंपिक के बाद पहली बार ओलंपिक कार्यक्रम में वापस जुड़ रहा है।
Tokyo Olympics: स्केटबोर्डिंग से लेकर सर्फिंग तक चार नए खेल शामिल
फुकुशिमा में “प्ले बॉल“ की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद, महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। मेजबानी करेंगे सपोरो, मियागी और टोक्यो शहर, जहां दो-दो मैच खेले जाएंगे। सपोरो में जापान, कनाडा की मेज़बानी करेगा। वहीं चार बार ओलंपिक चैंपियन रह चुके अमेरिका की टीम रियो 2016 के रजत पदक विजेता स्वीडन से भिड़ेगी। जबकि मियागी में बुधवार को ब्राज़ील और चीन की टक्कर होगी, और नीदरलैंड ज़ाम्बिया की टीम से से टकराएगी।