Corona का कहर : जापान में लॉकडाउन बढ़ा, Tokyo Olympics हो सकता है रद्द!!

0
616
Advertisement

नई दिल्ली। विश्व में कोरोना वायरस महामारी ने कहर ढहा रखा है। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जापान ने अपने यहां लॉकडाउन बढ़ा दिया है। अब इसके बाद आशंका जताई जा रही है कि 23 जुलाई, 2021 से शुरू होने वाले खेलों के महाकुंभ टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) को रद्द किया जा सकता है। इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार को कई खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद भारत में चल रहे IPL 2021 को रद्द कर दिया गया था।

ICC T20 World Cup 2021 के आयोजन का फैसला जुलाई में !!

जापान में 11 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन

जापान की सरकार ने देश में कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ने के बाद लॉकडाउन आगे बढ़ाने का निर्णय किया है। ओक्यो, ओसाका, क्योटा और ह्योगो सहित जापान के कई बड़े शहरों में 23 अप्रैल से 11 मई तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। लेकिन कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह ब्रेक लगाने के लिए अधिकारी इस लॉकडाउन को आगे बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। इससे खेलों के महाकुंभ ओलंपिक के आयोजन पर खतरा मंडरा रहा है। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे खतरे और इसके महामारी का रूप लेने के बाद टोक्यो ओलंपिक 2020 में होने वाले मुकाबलों को 23 जुलाई, 2021 के लिए स्थगित कर दिया गया था।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर Stuart-McGill का किडनैप और मारपीट के मामले में 4 आरोपी अरेस्ट

ओलंपिक खेलों पर मंडरा रहा खतरा 

गौरतलब है कि यहां के लोगों का मानना है कि हर 40 साल बाद होने वाले ओलंपिक पर किसी ना किसी वजह से आयोजन में परेशानी आती है। इससे पहले 1940 और 1980 में ओलंपिक कार्यक्रम खटाई में पड़ गया था। 1940 में ओलंपिक को रद्द करना पड़ा था, तो वहीं 1980 में दूसरे में बड़े देशों ने इसका बहिष्कार कर दिया। अब इस बार कोरोना महामारी की भयावह स्थिति के कारण ओलंपिक खेलों पर खतरा मंडरा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here