Tokyo Olympic से पहले रूस में चोटिल हुए बजरंग पूनिया

0
955
Bajrang Punia injured in Russia ahead of Tokyo Olympics latest Olympic update
Advertisement

नई दिल्ली। भारत की ओर से टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) खेलों में पदक जीतने वाले दावेदार खिलाड़ियों की सूची में पहलवान बजरंग पूनिया का नाम सबसे आगे है। लेकिन इस बीच भारत को बड़ा झटका लगा है क्योंकि भारतीय स्टार पहलवान बजरंग पूनिया (65 किग्रा भार वर्ग) को चोट लगी है। हालांकि, अच्छी बात ये है कि कोच ने उम्मीद जताई है कि वे जल्द ठीक हो जाएंगे।

Euro Cup के नॉकआउट के आगाज मैच में होगी डेनमार्क और वेल्स के बीच टक्कर

अच्छी बात कि बजरंग की चोट गंभीर नहीं 

रूस के स्थानीय टूर्नामेंट में खेलने के दौरान बजरंग पूनिया के दाएं घुटने में चोट आ गई। हालांकि, उनके कोच शाको बेंटिनिडिस ने कहा कि चोट गंभीर नहीं है और चिंता करने की कोई बात नहीं है। उम्मीद की जा रही है कि पूनिया टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) खेलों से पहले फिट हो जाएंगे। भले ही कोच का बयान कुछ भी हो, लेकिन ओलंपिक की तैयारियों की दृष्टि से देखा जाए तो ये भारत के लिए एक बड़ा झटका है।

…तो इस वजह से Wimbledon से बाहर हुई सिमोना हालेप

बजरंग Tokyo Olympic में भारत के पदकों के प्रबल दावेदारों में से एक

गौरतलब है कि अली एलीव टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करते हुए बजरंग सेमीफाइनल में ए कुदेव के विरुद्ध खेल रहे थे। तभी बजरंग ने दायें पैर से रूसी पहलवान पर हमला किया, लेकिन कुदेव ने बजरंग के पैर को पकड़ कर उसे खींच लिया। इसके बाद बजरंग दर्द से कराह कर मैट पर लेट गए और उन्होंने हार मान ली। इसके बाद तुरंत फिजियो को इलाज के लिए बुलाया गया। मालूम हो कि बजरंग Tokyo Olympic में भारत के पदकों के प्रबल दावेदारों में से एक हैं।

WTC के दूसरे एडिशन में टीम इंडिया का इन 6 टीमों से होगा मुकाबला

Tokyo Olympic के लिए काफी समय पहले क्वालीफाई कर चुके बजरंग पूनिया देश को ओलंपिक खेलों में पदक दिलाने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। ऐसे में उनको चोट लगना चिंता का विषय है। यदि वे कुछ दिन तैयारी नहीं करेंगे तो ये उनके लिए मानसिक रूप से परेशान करने वाली बात होगी, क्योंकि टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) खेलों में अब एक महीने से भी कम समय बचा है। पूनिया टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए रूस गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here