नई दिल्ली। जापान की राजधानी टोक्यो में होने में वाले ओलंपिक (Tokyo Olympics) खेलों के लिए ऑस्ट्रेलिया 472 खिलाड़ियों का दल भेजेगा। जिसमें 254 महिला खिलाड़ी और 218 पुरुष प्लेयर शामिल होंगे। एथेंस ओलंपिक के बाद यह ऑस्ट्रेलियाई टीम का सबसे बड़ा दल होगा। एथेंस ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया की ओर से 482 खिलाड़ियों के दल ने टूर्नामेंट में भाग लिया था। ऑस्ट्रेलियाई दल कुल 33 खेलों में हिस्सा लेगा। टोक्यो ओलंपिक का आगाज 23 जुलाई से होना है।
BCCI दीपावली तक करेगा IPL 2022 के लिए 2 नई टीमों का ऐलान
33 खेलों में भााग लेगा ऑस्ट्रेलिया
Tokyo Olympics के लिए आने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल सदस्यों में विश्व की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी भी होंगी। ऑस्ट्रेलिया 33 खेलों में भााग लेगा जिनमें चार नए ओलंपिक खेल कराटे, स्केटबोर्डिंग , स्पोर्ट क्लाइम्बिंग और सर्फिंग शामिल हैं।
Euro Cup: 25 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्लैंड
Olympics के लिए क्वालीफाई करना खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता
ऑस्ट्रेलिया के Tokyo Olympics दल के प्रमुख इयान चेस्टरमैन ने कहा , ‘यह खिलाड़ियों के लिए काफी मुश्किलों भार साल था और सभी के पास बताने के लिए एक कहानी है। इसके बाावजूद उन्होंने क्वालीफाई किया जो उनकी मानसिक मजबूती और प्रतिबद्धता को दिखाता है।’ ऑस्ट्रेलियाई टीम में 66 साल की मैरी हान्ना भी शामिल हैं जो घुड़दौड़ (ड्रेसेज) में भाग लेंगी। घुड़दौड़ खिलाड़ी एंड्रयू हॉय का यह आठवां ओलंपिक होगा।
ENG vs SL: अंतिम वनडे रद्द, इंग्लैंड से खाली हाथ लौटेगी श्रीलंका
IOC ने दी अनुमति
इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी(IOC) ने कोरोना महामारी की चुनौतियों को देखते हुए कहा है कि आगामी टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भाग लेने वाले देशों को स्टैंड बाई और ‘वैकल्पिक खिलाड़ियों को कुछ खेलों की टीमों का हिस्सा बनाने की अनुमति दी जाएगी। ओलंपिक में टीम स्पर्धाओं में अन्य इंटरनेशनल टूर्नामेंट की तुलना में कुछ ही खिलाड़ी उपलब्ध होते हैं लेकिन IOC ने इंटरनेशनल महासंघों (आईएफ) के साथ चर्चा के बाद ‘कुछ खेलों में टीम चयन के लिए लचीलापन प्रदान करने का निर्णय लिया है।