नई दिल्ली। रियो पैरालंपिक के गोल्ड मेडल विजेता मरियप्पन थंगावेलु (Mariyappan Thangavelu) टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Paralympics) में भी स्वर्ण पदक जीतने के प्रबल दावेदार थे। लेकिन बारिश के चलते उनके भीग गए मोजों ने सारा काम खराब कर दिया। यह उनके गीले मोजे थे जिनके चलते मरियप्पन अपने खिताब की रक्षा नहीं कर सके। मरियप्पन ने खुलासा किया कि वह आसानी से 1.90 मीटर की कुदान भर सकते थे। उनका यही टारगेट था, लेकिन गीले मोजों के चलते उन्होंने जोखिम नहीं लिया।
US Open 2021:जोकोविक ने होल्गर को दी शिकस्त, दूसरे दौर में पहुंचे
बारिश ने बिगाड़ा खेल
Mariyappan Thangavelu के अनुसार, जब उन्होंने शुरुआत की उस समय बारिश ज्यादा नहीं हो रही थी। उन्होंने आसानी से 1.80 मीटर की कुदान भरी, लेकिन जैसे ही उनका अधिक ऊंचाई की कुदान भरने का नंबर आया वैसे ही बरसात तेज हो गई। वह पैरों में स्पाइक नहीं पहन सकते हैं, लेकिन उनके अमेरिकी साथी ने स्पाइक पहन रखे थे, जिसके चलते उन्हें बरसात में दिक्कत नहीं आई, लेकिन मरियप्पन के प्रदर्शन पर इसका फर्क पड़ गया।
Ind vs Eng : चौथे टेस्ट मैच के लिए ऐसी हो सकती है इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
ध्वजवाहक नहीं बन पाने का अफसोस
Mariyappan Thangavelu को इस बात का भी दुख है कि वह टोक्यो पैरालंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में ध्वजवाहक नहीं बन पाए। फ्लाइट के दौरान वह कोरोना संक्रमित के संपर्क में आ गए थे। इसके चलते उन्हें अकेले अभ्यास करना पड़ा।
World Wrestling Championship: विनेश ने भी दिया वॉकओवर, भारत के नामी पहलवान नदारद
नहीं चला अवनि का जादू, शूटिंग के मिक्स्ड इवेंट से भारत बाहर
टोक्यो पैरालंपिक्स (Tokyo Paralympics) के आठवें दिन भारत की शुरूआत निराशाजनक रही। भारतीय टीम 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई। इस टीम में गोल्डन गर्ल अवनि लेखरा, सिद्धार्थ बाबू और दीपक सैनी शामिल थे। इस इवेंट में अवनि 629.7 अंक लेकर 27वें स्थान पर, दीपक सैनी 624.9 अंकों के साथ 43वें और पैरालंपिक डेब्यू कर रहे सिद्धार्थ बाबू 625.5 अंक लेकर 40वें स्थान पर रहे।