टोक्यो। Bhavina Patel: टोक्यो पैरालंपिक से भारत के लिए अच्छी खबर आई है। भारत की पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल (Bhavina Patel) क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। भाविना ने क्लास-4 राउंड प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ब्राजील की जॉयस डि ओलिवेरा को सीधे सेटों में 3-0 से मात दी।
#Exclusive @BhavinaPatel6 creates history as she storms into quarterfinal with a smart and focused approach
Check out what she has to say about her QF match scheduled for 3:50 PM (IST) today#Cheer4India #Praise4Para #BhavinaPatel@PMOIndia @ianuragthakur @NisithPramanik pic.twitter.com/VaazWxa2wC
— SAI Media (@Media_SAI) August 27, 2021
Bhavina Patel इस मुकाबले में ब्राजीली खिलाड़ी पर लगातार भारी पड़ीं। उनकी इस जीत के बाद उनसे पदक जीतने की उम्मीद बढ़ गई है। आज ही भाविना दोपहर बाद सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए उतरेंगी।
🇮🇳’s #ParaTableTennis player @BhavinaPatel6 will take on #BRA Joyce Oliveira De in Class 4 – Round of 16 match in a while
It’s going to be an exciting match, so stay tuned for updates and share your #Cheer4India messages below#Paralympics#Praise4Para#Tokyo2020 pic.twitter.com/FLuvEGvibp
— SAI Media (@Media_SAI) August 27, 2021
भारतीय पैरा एथलीट भाविना ने क्लास-4 राउंड 16 के मुकाबले में ब्राजीली खिलाड़ी को सीधे सेटों में 12-10, 13-11, 11-6 से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही उन्होंने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। जॉयस ने इस मुकाबले में बेहतरीन शुरुआत करते हुए भाविना पर बढ़त बना ली। लेकिन इस दौरान भाविना ने मजबूती से वापसी करते हुए पहला सेट 12-10 से जीत लिया।
US Open में दर्शकों को नहीं पहनना पड़ेगा मास्क !!
भाविना ने दूसरे सेट में भी अपना दबदबा कायम रखा। उन्होंने दूसरे सेट में ब्राजीली खिलाड़ी 13-11 से हराया। एक वक्त भाविना इस सेट में पिछड़ गई और उनका स्कोर 7-10 था। इसके बाद Bhavina Patel ने सभी चारों गेम पॉइट्स बचाते हुए यह सेट जीतने में सफल रहीं।
Youth and Junior Boxing Championships: मुस्कान गोल्डन पंच से एक जीत दूर
इसके बाद तीसरे सेट में भी उन्होंने अपना शानदार खेल जारी रखते हुए अपनी प्रतिद्वंदी पर 11-6 से जीत दर्ज की। जॉयस डि ओलिवेरा पर मिली 3-0 की जीत के बाद उन्होंने क्वार्टर फाइनल में दस्तक दी। इससे पहले उन्होंने ब्रिटेन की मेगन को हराकर अंतिम 16 में जगह बनाई थी।