टोक्यो। Tokyo Paralympics: टोक्यो पैरालंपिक में शुक्रवार को भारत के खाते में एक पदक आते-आते रह गया। पैरालंपिक के 50 किग्रा पावरलिफ्टिंग इवेंट में भारत की सकीना खातून पांचवे स्थान पर रहकर पदक से चूक गईं। इस इवेंट का गोल्ड मैडल चीन के खाते में गया। सकीना ने बैंच प्रेस में 93 किलो वजन उठाया लेकिन पदक की दौड़ में शामिल नहीं हो पाईं।
#Parapowerlifting Update
Sakina Khatun finishes 5th with the highest bench press of 93kg in the women’s 50 Kg event
We wish her the best for future competitions #Powerlifting #Paralympics #Praise4Para
— SAI Media (@Media_SAI) August 27, 2021
इससे पहले, भारतीय तीरंदाज ज्योति बालियान महिलाओं की व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन रैंकिंग राउंड में 15वें स्थान पर रहीं। ज्योति ने कुल 671 अंक हांसिल किए। इवेंट में ज्योति की शुरूआत ही खराब रही। यही कारण रहा कि वो शुरूआती दौर से ही अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी पीछे रहीं।
#ParaArchery Update
🇮🇳’s Jyoti Balyan finishes Compound Open Ranking Round at 15th position with 671 points
Let’s wish her the best for next event with our #Cheer4India messages #Praise4Para#Paralympics pic.twitter.com/YIyMrCS2xR
— SAI Media (@Media_SAI) August 27, 2021
क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं Bhavina Patel
Tokyo Paralympics Table Tennis से भारत के लिए अच्छी खबर आई है। भारत की पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल (Bhavina Patel) क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। भाविना ने क्लास-4 राउंड प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ब्राजील की जॉयस डि ओलिवेरा को सीधे सेटों में 3-0 से मात दी। Bhavina Patel इस मुकाबले में ब्राजीली खिलाड़ी पर लगातार भारी पड़ीं। उनकी इस जीत के बाद उनसे पदक जीतने की उम्मीद बढ़ गई है। आज ही भाविना दोपहर बाद सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए उतरेंगी।
#Exclusive @BhavinaPatel6 creates history as she storms into quarterfinal with a smart and focused approach
Check out what she has to say about her QF match scheduled for 3:50 PM (IST) today#Cheer4India #Praise4Para #BhavinaPatel@PMOIndia @ianuragthakur @NisithPramanik pic.twitter.com/VaazWxa2wC
— SAI Media (@Media_SAI) August 27, 2021
भारतीय पैरा एथलीट भाविना ने Tokyo Paralympics के क्लास-4 राउंड 16 के मुकाबले में ब्राजीली खिलाड़ी को सीधे सेटों में 12-10, 13-11, 11-6 से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही उन्होंने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। जॉयस ने इस मुकाबले में बेहतरीन शुरुआत करते हुए भाविना पर बढ़त बना ली। लेकिन इस दौरान भाविना ने मजबूती से वापसी करते हुए पहला सेट 12-10 से जीत लिया।
KKR ने IPL 2021 के लिए टिम साउदी को किया टीम में शामिल
Tokyo Paralympics: ये है भारत के खिलाड़ियों का पूरा शेड्यूल
1. टेबल टेनिस
अगस्त 25
व्यक्तिगत सी 3- सोनलबेन मुधभाई पटेल
व्यक्तिगत सी 4- भाविना हसमुखभाई पटेल
2. तीरंदाजी
अगस्त 27
पुरुष रिकर्व व्यक्तिगत ओपन- हरविंदर सिंह, विवेक चिकारा
पुरुषों की कंपाउंड व्यक्तिगत ओपन- राकेश कुमार, श्याम सुंदर स्वामी
महिलाओं की कंपाउंड व्यक्तिगत ओपन- ज्योति बालियान
कंपाउंड मिक्स्ड टीम ओपन- ज्योति बालियान और टीबीसी
3. स्विमिंग
अगस्त 27
200 व्यक्तिगत मिडले एसएम 7 – सुयश जाधव
सितंबर 3
50 मीटर बटरफ्लाई एस 7- सुयश जाधव, निरंजन मुकुंदन
4. एथलेटिक्स
अगस्त 28
पुरुष जेवलिेन थ्रो एफ 57- रंजीत भाटी
अगस्त 29
पुरुष डिस्कस थ्रो एफ 52- विनोद कुमार
पुरुष हाई जंप टी 47- निशाद कुमार, राम पाल
अगस्त 30
पुरुष डिस्कस थ्रो एफ 56- योगेश कथुनिया
पुरुष जेवलिन थ्रो एफ 46- सुंदर सिंह गुर्जर, अजीत सिंह, देवेंद्र झाझरिया
पुरुष जेवलिन थ्रो एफ 64- सुमित अंटिल, संदीप चौधरी
अगस्त 31
पुरुष हाई जंप – शरद कुमार, मारियप्पन थंगावेलू, वरुण सिंह भाटी
महिला 100 मीटर टी 13- सिमरन
महिला शॉटपुट एफ 34- भाग्यश्री माधवराव जाधव
सिंतबर 1
पुरुष क्लब थ्रो एफ 51- धर्मबीर नैन, अमित कुमार सरोहा
सितंबर 2
पुरुष शॉट पुट एफ 35- अरविंद मलिक
सितंबर 3
पुरुष हाई जंप टी 64- प्रवीण कुमार
पुरुष जेवलिं थ्रओ एफ 54- टेक चंद
पुरुष शॉट पुट एफ 57- सोमन राणा
महिला क्लब थ्रो एफ 51- एकता भ्यान, कशिश लाकड़ा
सितंबर 4
पुरुष जेवलिन थ्रो एफ 41- नवदीप सिंह
5. निशानेबाजी
अगस्त 30
पुरुष आर 1- 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच 1- स्वरूप महावीर उन्हालकर, दीपक सैनी
महिला आर 2- 10 मीटर एयर राइफल एसएच 1- अवनी लेखारा
अगस्त 31
पुरुष पी 1- 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच 1- मनीष नरवाल, दीपेंदर सिंह, सिंहराज
महिला पी 2- 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच 1- रुबिना फ्रांसिस
सितंबर 4
मिक्स्ड राउंड 3- 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच 1- दीपक सैनी, सिद्धार्थ बाबू और अवनी लेखारा
सितंबर 2
मिक्स्ड पी 3- 25 मीटर पिस्टल एसएच 1- आकाश और राहूल जाखड़
सितंबर 3
पुरुष आर 7- 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच 1- दीपक सैनी
महिला राउंड 8- 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच 1- अवनी लेखारा
सितंबर 4
मिक्स्ड पी 4- 50 मीटर पिस्टल एसएच 1- आकाश, मनीष नरवाल और सिंहराज
सितंबर 5
मिक्स्ड राउंड 6- 50 मीटर राइफल प्रोन एसएच 1- दीपक सैनी, अवनि लेखारा और सिद्धार्थ बाबू
6. पैरा कैनोइंग
सिंतबर 2
महिला वीएल 2- प्राची यादव
7. पावरलिफ्टिंग
अगस्त 27
पुरुष- 65 किग्रा कैटेगरी- जयदीप देसवाल
महिला- 50 किग्रा- सकीना खातून
8. बैडमिंटन
सितंबर 1
पुरुष सिंगल्स एसएल 3- प्रमोद भगत, मनोज सरकार
महिला सिंगल्स एसयू 5- पलक कोहली
मिक्स्ड डबल्स एसएल 3- एसयू 5- प्रमोद भगत और पलक कोहली
सितंबर 2
पुरुष सिंगल्स एसएल 4- सुहास लालिनाकेरे यतिराज, तरुण ढिल्लन
पुरुष सिंगल्स एसएस 6- कृष्णा नागर
महिला सिंगल्स एसएल 4- पारुल परमार
महिला डबल्स एसएल 3- एसयू 5- पारुल परमार और पलक कोहली
9. ताइक्वांडो
सिंतबर 2
महिला के 44 – 49 किग्रा- अरुणा तंवर