नई दिल्ली। Tokyo Paralympics: टोक्यो पैरालंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। हरविंदर सिंह ने आर्चरी में भारत के लिए तीसरा मेडल जीता। उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल मैच में शुटआउट में कोरिया के तीरंदाज को हराया। इससे पहले राजस्थान की अवनि लेखरा ने 50 मीटर एयर राइफल में शुक्रवार को ब्रॉन्ज मेडल जीता। अवनि के अलावा आज प्रवीण कुमार ने भी देश को मेडल दिलाया। उन्होंने हाईजम्प में नए एशियन रिकॉर्ड के साथ सिल्वर मेडल जीता। ये मेडल उन्हें टी-64 कैटेगिरी की हाईजंप में मिला।
Tokyo Paralympics: स्वदेश लौटने पर पदकवीरों का हुआ शानदार स्वागत
Tokyo Paralympics में अभी तक भारत ने जीते 13 मेडल
भारत के अब टोक्यो में 13 मेडल हो चुके हैं। अब 53 साल में 11 पैरालंपिक में 12 मेडल आए। 1960 से पैरालंपिक हो रहे हैं। भारत 1968 से पैरालंपिक में भाग ले रहा है। वहीं 1976 और 1980 में भारत ने भाग नहीं लिया था।
Ind vs Eng Live: लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 139/5, पोप और बेयरस्टो क्रीज पर
एक पैरालंपिक में 2 जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनी अवनि
Tokyo Paralympics: टोक्यो पैरालंपिक में देश के लिए पहला गोल्ड जीतने वाली जयपुर की अवनि 50 मीटर एयर राइफल में ब्रॉन्ज मेडल जीता। वह एक ओलिंपिक या पैरालंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली खिलाड़ी हैं। देवेंद्र झाझरिया पैरालंपिक में तीन मेडल जीत चुके हैं, वहीं ओलंपिक में कुश्ती में सुशील कुमार और बैडमिंटन में पीवी सिंधु दो मेडल जीते हैं।
कमाई के मामले में सबसे आगे हैं टेनिस स्टार Roger Federer
Tokyo Paralympics: रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन, ऊंची कूद में प्रवीण कुमार ने जीता सिल्वर
Tokyo Paralympics में पैरा एथलीट प्रवीण कुमार ने सिल्वर मेडल जीता है। नोएडा के 18 साल के प्रवीण ने पुरुष हाई जंप टी44 वर्ग में 2.07 मीटर की कूद लगाई और वह दूसरे स्थान पर रहे। ग्रेट ब्रिटेन के ब्रूम-एडवर्ड्स जोनाथन (2.10 मीटर) ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। स्पर्धा का ब्रॉन्ज मेडल पोलैंड के लेपियाटो मासिएजो (2.04 मीटर) ने जीता।