टोक्यो । Tokyo Paralympics में गुरुवार को पुरुषों के शॉटपुट फाइनल में अरविंद मलिक से गोल्ड की उम्मीद होगी। इसके अलावा बैडमिंटन में कई सारे खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश करेंगे। सभी पर निगाहें रहेंगी।
It’s a busy day tomorrow for #TeamIndia at #Tokyo2020 #Paralympics. Take a look and get ready for some amazing performances by our talented para-athletes#Cheer4India #Praise4Para@PMOIndia @ianuragthakur @NisithPramanik @ParalympicIndia @DeepaAthlete @ddsportschannel pic.twitter.com/oMAnxbDEuI
— SAI Media (@Media_SAI) September 1, 2021
Tokyo Paralympics में भारत के लिए आठवां दिन कुछ खास नहीं रहा। 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत को हाथ निराशा लगी। सिद्धार्थ बाबू, दीपक सैनी और अवनि लेखरा वाली भारतीय निशानेबाजी टीम फाइनल में क्वालीफाई करने से चूक गई। 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक स्पर्धा के फाइनल सुयश जाधव डिस्क्वालिफाई हो गए। बैडमिंटन के मिश्रित युगल मुकाबले में प्रमोद भगत और पलक कोहली की भारतीय जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। बैडमिंटन के महिला एकल एसयू5 के ग्रुप ए मैच में पलक कोहली को हार का सामना करना पड़ा। मतलब बुधवार को भारत की झोली में कोई पदक नहीं आया।
Tokyo Paralympics: प्राची यादव सेमीफाइनल में, बैडमिंटन में सुहास ने भी जगाई पदक की आस
Tokyo Paralympics: 2 सितंबर का पूरा शेड्यूल
निशानेबाजी
पी3 मिश्रित 25 मीटर पिस्टल एसएच1 क्वालीफिकेशन, आकाश, राहुल जाखड़, सुबह 5:15 बजे
बैडमिंटन
महिला युगल एसएल 3-एसयू 5 ग्रुप प्ले स्टेज – ग्रुप बी – पलक कोहली, पारुल परमार (भारत) बनाम हेफांग चेंग, हुईहुई मा (चीन), सुबह 5:30 बजे
पुरुष एकल एसएल 4 ग्रुप प्ले स्टेज – ग्रुप ए – सुहास काथिराज (भारत) बनाम जन निकलास पोट (जर्मनी), सुबह 6:10 बजे
पुरुष एकल एसएल 4 ग्रुप प्ले स्टेज – ग्रुप बी – तरुण (भारत) बनाम सिरीपोंग टीमरोम (थाईलैंड), सुबह 6:50 बजे
महिला एकल एलएल 4 ग्रुप प्ले स्टेज – ग्रुप डी – पारुल परमार (भारत) बनाम हेफांग चेंग (चीन), सुबह 8:50 बजे
पुरुष एकल एसएच 6 ग्रुप प्ले स्टेज – ग्रुप बी – कृष्णा नगर (भारत) बनाम दीदीन तारेसोह (मलेशिया),सुबह 9:30 बजे
महिला एकल एसयू 5 ग्रुप प्ले स्टेज – ग्रुप ए – पलक कोहली (भारत) बनाम ज़ेहरा बगलर (तुर्की), सुबह 10:10 बजे
पुरुष एकल एसएल 3 ग्रुप प्ले स्टेज – ग्रुप ए – प्रमोद भगत (भारत) बनाम ऑलेक्ज़ेंडर चिरकोव (यूक्रेन), दोपहर 01:10 बजे
महिला एकल एसएल 4 ग्रुप प्ले स्टेज – ग्रुप डी – पारुल परमार (भारत) बनाम कैटरीन सीबर्ट (जर्मनी), दोपहर 02:30
कैनो स्प्रिंट
महिला सिंगल 200 मीटर – वीएल 2 हीट 1 – प्राची यादव, सुबह 6:10 बजे
ताइक्वांडो
महिला के44 49 किग्रा राउंड ऑफ 16 – अरुणा (भारत) बनाम दानिजेला जोवानोविक (सर्बिया), सुबह 7:15 बजे
शॉट पुट
पुरुषों की शॉट पुट एफ35 फाइनल स्पर्धा- अरविंद मलिक, शाम 4:28 बजे