टोक्यो। Tokyo Paralympics में आज 10वां दिन है जो कि भारत के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण है। भारत के कई एथलीट बैडमिंटन, निशानेबाजी, स्विमिंग, कैनो स्प्रिंट, तीरंदाजी, एथलेटिक्स की स्पर्धाओं में अपनी चुनौती पेश करेंगे। इन सभी एथलीटों से बेहतर प्रदर्शन के अलावा पदक की उम्मीद रहेगी। बीते नौंवे दिन कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन कर मेडल जीतने की उम्मीद बनाए रखी। पैरालंपिक में बीते दो दिनों से कोई भी भारतीय एथलीट पदक नहीं जीत पाया।
#ParaBadminton Update#IND‘s @manojsarkar07 #UKR Oleksandr Chyrkov 2-0 in Men’s Singles SL3 Group match and advances to Semifinal.
What an amazing game by him!
Stay tuned for more and continue sending in your best wishes with #Cheer4India#Praise4Para #Paralympics pic.twitter.com/EHcQf0cd0N
— SAI Media (@Media_SAI) September 3, 2021
मनोज सरकार पुरुष सिंगल्स बैडमिंटन की एसएल-3 स्प्रर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने इस मुकाबले में यूक्रेन के अलेक्जेंडर चिरकोव को 2-0 से शिकस्त दी। प्राची यादव महिलाओं की कैनो स्प्रिंट स्पर्धा के फाइनल से बाहर हो गईं। वह महिला सिंगल्स के 200 मीटर वीएल-2 स्पर्धा के फाइनल में आठवें स्थान पर रहीं।
Tokyo Paralympics: रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन, ऊंची कूद में प्रवीण कुमार ने जीता सिल्वर
Tokyo Paralympics: तीरंदाजी में पुरुषों की व्यक्तिगत रिकर्व ओपन स्पर्धा में हरविंदर सिंह अंतिम आठ में जगह बनाने में सफल रहे। इसके अलावा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास यतिराज ने पुरुष सिेंगल्स एसएल-4 स्पर्धा में अपना दूसरा मुकाबला जीतने में सफल रहे। इस मैच में उन्होंने इंडोनेशिया के खिलाड़ी को 2-0 से हराया।
Tokyo Paralympics: रेपचेज मुकाबले से हटीं ताइक्वांडो स्टार Aruna Tanwar, जानिए वजह
वहीं, तरुण ढिल्लन भी अपना बैडमिंटन मैच जीतने में सफल रहे। जबकि, बैडमिंटन महिला डबल्स में भारत की पारुल परमार और पलक कोहली की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें फ्रांस की फॉस्टिन नोएल और लेनिग मोरिन ने सीधे सेटों में 2-0 से हराया। फ्रांस ने यह मुकाबला 21-12 और 22-20 से जीता।
डबल्स में हारी पारुल-पलक की जोड़ी
बैडमिंटन की महिला डबल्स एसएल-3-एसयू-5 स्पर्धा में भारत की पारुल परमार और पलक कोहली की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। ग्रुप बी के दूसरे मैच में भारतीय जोड़ी को फ्रांस की फॉस्टिन नोएल और लेनिग मोरिन ने सीधे सेटों में 2-0 से हराया। फ्रांस ने यह मुकाबला 21-12 और 22-20 से जीता।
Tokyo Paralympics: पुरुषों के शॉटपुट फाइनल में अरविंद सातवें स्थान पर रहे
कैनो स्प्रिंट: फाइनल से प्राची यादव बाहर
Tokyo Paralympics में महिला सिंगल्स 200 मीटर वीएल-2 कैनो स्प्रिंट स्पर्धा के फाइनल से प्राची यादव बाहर हो गईं। वह खिताबी मुकाबले में आठवें स्थान पर रहीं। उन्होंने निर्धारित दूरी 1:07.329 समय के साथ पूरी की। प्राची भले ही पदक जीतने से चूक गई हों लेकिन इस स्पर्धा में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा।
यतिराज ने बैडमिंटन में अपना दूसरा मैच जीता
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास यतिराज का Tokyo Paralympics में शानदार खेल जारी है। उन्होंने पुरुष सिंगल्स एसएल-4 स्पर्धा में अपना दूसरा मुकाबला जीत लिया। उन्होंने इस दौरान इंडोनेशिया के खिलाड़ी सुसांतो हैरी को 2-0 से हराया। सुहास आज ही अपना अगला मुकाबला खेलेंगे।