नई दिल्ली। भारतीय खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल गुरुवार को टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) खेलों की टेबल टेनिस के विमेंस सिंगल्स क्लास 4 इवेंट के नॉकआउट दौर में पहुंच गई। भाविनाबेन ने ग्रेट ब्रिटेन की मेगान शैकलटन को 3-1 से शिकस्त दी। भारत की 34 वर्षीय खिलाड़ी ने दुनिया में नौवें नंबर की शैकलटन को 41 मिनट तक चले मैच में 11-7, 9-11, 17-15, 13-11 से परास्त किया।
…तो इस वजह से Sofia Kenin हुई US Open से बाहर
आखिरकार भारतीय खिलाड़ी ने जीता मैच
विश्व में 12वें नंबर की भारतीय खिलाड़ी भाविनाबेन के लिए यह करो या मरो वाला मैच था। उन्होंने Paralympics के इस टेबल टेनिस स्पर्धा का पहला गेम केवल आठ मिनट में जीता लेकिन शैकलटन ने दूसरा गेम जीतकर अच्छी वापसी की। इसके बाद अगले दो गेम में दोनों खिलाड़ियों ने अपनी जी जान लगा दी, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने महत्वपूर्ण मौकों पर अंक बनाए और जीत हासिल करने में सफल रही।
Neeraj Chopra को बड़े टूर्नामेंट नहीं खेलने का मलाल, जानिए वजह
भाविनाबेन की यह टूर्नामेंट में पहली जीत
भाविनाबेन की यह Paralympics टूर्नामेंट में पहली जीत है, क्योंकि वह पहले मैच में दुनिया की नंबर एक चीनी खिलाड़ी झोउ यिंग से 0-3 से हार गई। भाविनाबेन के दो मैचों में तीन अंक रहे और वह यिंग के साथ नॉकआउट चरण में पहुंचने में सफल रही।
Tokyo Paralympics खेलों में भारतीय एथलीट्स का पूरा शिड्यूल:-
1. टेबल टेनिस
अगस्त 25
व्यक्तिगत सी 3- सोनलबेन मुधभाई पटेल
व्यक्तिगत सी 4- भाविना हसमुखभाई पटेल
2. तीरंदाजी
अगस्त 27
पुरुष रिकर्व व्यक्तिगत ओपन- हरविंदर सिंह, विवेक चिकारा
पुरुषों की कंपाउंड व्यक्तिगत ओपन- राकेश कुमार, श्याम सुंदर स्वामी
महिलाओं की कंपाउंड व्यक्तिगत ओपन- ज्योति बालियान
कंपाउंड मिक्स्ड टीम ओपन- ज्योति बालियान और टीबीसी
3. स्विमिंग
अगस्त 27
200 व्यक्तिगत मिडले एसएम 7 – सुयश जाधव
सितंबर 3
50 मीटर बटरफ्लाई एस 7- सुयश जाधव, निरंजन मुकुंदन
4. एथलेटिक्स
अगस्त 28
पुरुष जेवलिेन थ्रो एफ 57- रंजीत भाटी
अगस्त 29
पुरुष डिस्कस थ्रो एफ 52- विनोद कुमार
पुरुष हाई जंप टी 47- निशाद कुमार, राम पाल
अगस्त 30
पुरुष डिस्कस थ्रो एफ 56- योगेश कथुनिया
पुरुष जेवलिन थ्रो एफ 46- सुंदर सिंह गुर्जर, अजीत सिंह, देवेंद्र झाझरिया
पुरुष जेवलिन थ्रो एफ 64- सुमित अंटिल, संदीप चौधरी
अगस्त 31
पुरुष हाई जंप – शरद कुमार, मारियप्पन थंगावेलू, वरुण सिंह भाटी
महिला 100 मीटर टी 13- सिमरन
महिला शॉटपुट एफ 34- भाग्यश्री माधवराव जाधव
सिंतबर 1
पुरुष क्लब थ्रो एफ 51- धर्मबीर नैन, अमित कुमार सरोहा
सितंबर 2
पुरुष शॉट पुट एफ 35- अरविंद मलिक
सितंबर 3
पुरुष हाई जंप टी 64- प्रवीण कुमार
पुरुष जेवलिं थ्रओ एफ 54- टेक चंद
पुरुष शॉट पुट एफ 57- सोमन राणा
महिला क्लब थ्रो एफ 51- एकता भ्यान, कशिश लाकड़ा
सितंबर 4
पुरुष जेवलिन थ्रो एफ 41- नवदीप सिंह
5. निशानेबाजी
अगस्त 30
पुरुष आर 1- 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच 1- स्वरूप महावीर उन्हालकर, दीपक सैनी
महिला आर 2- 10 मीटर एयर राइफल एसएच 1- अवनी लेखारा
अगस्त 31
पुरुष पी 1- 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच 1- मनीष नरवाल, दीपेंदर सिंह, सिंहराज
महिला पी 2- 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच 1- रुबिना फ्रांसिस
सितंबर 4
मिक्स्ड राउंड 3- 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच 1- दीपक सैनी, सिद्धार्थ बाबू और अवनी लेखारा
सितंबर 2
मिक्स्ड पी 3- 25 मीटर पिस्टल एसएच 1- आकाश और राहूल जाखड़
सितंबर 3
पुरुष आर 7- 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच 1- दीपक सैनी
महिला राउंड 8- 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच 1- अवनी लेखारा
सितंबर 4
मिक्स्ड पी 4- 50 मीटर पिस्टल एसएच 1- आकाश, मनीष नरवाल और सिंहराज
सितंबर 5
मिक्स्ड राउंड 6- 50 मीटर राइफल प्रोन एसएच 1- दीपक सैनी, अवनि लेखारा और सिद्धार्थ बाबू
6. पैरा कैनोइंग
सिंतबर 2
महिला वीएल 2- प्राची यादव
7. पावरलिफ्टिंग
अगस्त 27
पुरुष- 65 किग्रा कैटेगरी- जयदीप देसवाल
महिला- 50 किग्रा- सकीना खातून
8. बैडमिंटन
सितंबर 1
पुरुष सिंगल्स एसएल 3- प्रमोद भगत, मनोज सरकार
महिला सिंगल्स एसयू 5- पलक कोहली
मिक्स्ड डबल्स एसएल 3- एसयू 5- प्रमोद भगत और पलक कोहली
सितंबर 2
पुरुष सिंगल्स एसएल 4- सुहास लालिनाकेरे यतिराज, तरुण ढिल्लन
पुरुष सिंगल्स एसएस 6- कृष्णा नागर
महिला सिंगल्स एसएल 4- पारुल परमार
महिला डबल्स एसएल 3- एसयू 5- पारुल परमार और पलक कोहली
9. ताइक्वांडो
सिंतबर 2
महिला के 44 – 49 किग्रा- अरुणा तंवर