नई दिल्ली। टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) खेलों में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन का दौर जारी है। भारतीय खिलाड़ी एक के बाद एक रिकॉर्ड ध्वस्त कर रहे हैं और नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। भारत की झोली में अभी तक 12 मेडल आ चुके हैं जबकि अभी कई खेल बाकी हैं। उधर कुछ पदक विजेता खिलाड़ी स्वदेश लौटने लगे हैं और यहां उनका शानदार स्वागत किया जा रहा है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम छोटे से कमरों में क्वारैंटाइन, BCCI नाराज
इन खिलाड़ियों का दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत
Tokyo Paralympics खेलों में पदक जीतने वाले सुमित अंतिल, देवेंद्र झाझरिया, योगेश कथुनिया और शरद कुमार अलग-अलग खेलों में पदक जीतने के बाद शुक्रवार को स्वदेश लौटे आए। सभी पदक वीरों का दिल्ली एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत हुआ।गौरतलब है कि सुमित ने जैवलिन में विश्व रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीता तो देवेंद्र ने रजत पदक अपने नाम किया। वहीं योगेश ने चक्का फेंक में सिल्वर मेडल हासिल किया जबकि शरद ने ऊंची कूद में ब्रॉन्ज मेडल अपनी झोली में डाला।
SL vs SA: श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका से छीना मैच, अविष्का ने जमाया शतक
ऐतिहासिक पल से कम नहीं
सुमित ने स्वदेश लौटने पर कहा, ‘घर लौटकर बेहद खुश हूं। इस अभूतपूर्व स्वागत और लगाव के लिए सभी का शुक्रगुजार हूं।’ वहीं लगातार तीसरा पैरालंपिक पदक जीतने वाले झाझरिया ने कहा कि यह स्वागत मेरे लिए किसी ऐतिहासिक पल से कम नहीं है।
Football: आगामी पांच साल तक कोलकाता में होगा Durand Cup
खेल मंत्री ने किया सम्मानित
Tokyo Paralympics में पदक जीतने वाले 4 खिलाड़ियों के दिल्ली पहुंचने पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शास्त्री भवन में उनसे मुलाकात की। इस अवसर पर केंद्रीय खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक भी मौजूद रहे। यहां खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया।