नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में टेनिस में मंगलवार को बड़ा उलटफेर हुआ। विश्व की नंबर दो खिलाड़ी नाओमी ओसाका महिला एकल स्पर्धा से बाहर हो गईं। चेक गणराज्य की मार्केटा वोंद्रोसोवा ने ओसाका को सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से शिकस्त दी। पहले सेट में ऐसा लग रहा था कि ओसाका सिर्फ एक गेम जीतने में सफल रही और अंत में वोंद्रोसोवा ने इसे 6-1 से जीत लिया। चेक की खिलाड़ी ने दूसरे सेट में अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखा और जापानी खिलाड़ी और पदक की दावेदार ओसाका को वापसी नहीं का मौका नहीं दिया। अंत में ओसाका सीधे सेटों में मैच हार गई।
Breaking News: Naomi Osaka 🇯🇵 is out of the #Tokyo2020 Olympics.
The Japanese tennis superstar lost the third round of the women’s singles tennis tournament to Marketa Vondrousova of the Czech Republic. https://t.co/Y2CUloN3h4
— The New York Times (@nytimes) July 27, 2021
WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से वनडे सीरीज पर किया कब्जा
फ्रेंच ओपन से हटने के बाद ओसाका का यह पहला टूर्नामेंट
फ्रेंच ओपन से हटने के बाद Tokyo Olympics 2020 ओसाका का पहला टूर्नामेंट था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि वह लगभग तीन वर्षों से डिप्रेशन में थी। ओसाका ने कहा था कि वह खिलाड़ियों की मानसिक भलाई के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रेस ब्रीफिंग का बहिष्कार करेंगी। हालांकि, ओलंपिक में हार के बाद उन्होंने मीडिया से बात की।
India vs Sri Lanka T20: आज सीरीज अपने नाम करने उतरेगी Team India
ओलंपिक अनुभव से खुश- ओसाका
Tokyo Olympics में मिली हार के बाद ओसाका ने कहा, ‘ मुझे निश्चित रूप से ऐसा लग रहा है कि इस बार बहुत प्रेशर था। मुझे लगता है कि ऐसा शायद इसलिए है क्योंकि मैंने पहले ओलंपिक में नहीं खेला है, लेकिन मुझे लगता है कि उस ब्रेक के बाद मैं जिस तरह से खेली हूं उससे खुश हूं। मैंने पहले भी लंबे ब्रेक लिए हैं और इसके बाद मैं अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रही हूं। मैं यहां आकर वाकई बहुत खुश हूं। मुझे दुख है कि मैं हार गई, लेकिन वास्तव में अपने पहले ओलंपिक अनुभव से खुश हूं।’
India vs Sri Lanka 2nd T20: ऐसी हो सकती है Team India की प्लेइंग इलेवन
टेनिस में रविवार को भी हुआ था बड़ा उलटफेर
इससे पहले Tokyo Olympics में रविवार को भी टेनिस बड़ा उलटफेर हुआ था, जब विंबलडन 2021 की चैंपियन एश्ले बार्टी महिला एकल से बाहर हो गई थीं। स्पेन की सारा सोरिब्स टॉर्मो ने बार्टी को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। पूरा मैच एक घंटे 34 मिनट तक चला।