टोक्यो। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी मनिका बत्रा की चुनौती भी टोक्यो ओलंपिक में समाप्त हो गई है। मनिका को तीसरे दौर में ऑस्ट्रिया की पोलकानोवा ने सीधे सेटों में 0-4 से शिकस्त दी। पहले दो दौर के मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करने वाली मनिका तीसरे मुकाबले में बेहद कमजोर दिखाई दीं। 17वें रैंक की पोलकानोवा ने 63वीं रैंकिंग वाली मनिका को मुकाबले में कहीं भी टिकने नहीं दिया। पोलकानोवा ने चारों सेट 11-8, 11-2, 11-5, 11-7 से हराया।
#Tokyo Olympics 2020. @Manika Batra loses against Polcanova in straight games in the 3rd round.
Score: Manika 0-4 (8-11, 2-11, 5-11, 7-11) Polcanova. pic.twitter.com/KVkC7cd3mq— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) July 26, 2021
तीसरे दौर में पहुंचे शरत कमल
टेबल टेनिस की पुरुषों की एकल स्पर्धा में भारत के शरत कमल ने कमाल कर दिया। उन्होंने दूसरे राउंड में पुर्तगाल के टियागो अपोलोनिया को हराकर तीसरे दौर में जगह बना ली। छठे गेम में एक समय स्कोर 9-9 से बराबर होने के बाद शरत कमल ने अगले दो अंक हासिल किए और 4-3 से मुकाबला जीतकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
World Cadet Championship में भारत ने जीते पांच गोल्ड सहित 13 मेडल
Tokyo Olympics में कोरोना के 16 नए मामले, तीन खिलाड़ी भी शामिल
टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) खेलों में सोमवार को कोरोना के 16 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसमें तीन खिलाड़ी भी शामिल हैं। इस तरह से खेलों से जुड़े कुल मामलों की संख्या 148 हो गई है। आयोजकों ने कोविड-19 की अपनी दैनिक जानकारी में बताया कि तीन खिलाड़ियों, चार ठेकेदारों, एक कर्मचारी तथा खेलों से संबंधित आठ अन्य व्यक्तियों का कोविड-19 का टेस्ट पॉजिटिव आया है।
– #TableTennis.. वीमंस सिंगल्स मुकाबले में भारत की सुर्तिथा मुखर्जी पुर्तगाल की फु यु से सीधे सेटों में 3-11, 3-11, 5-11, 5-11 से हारकर बाहर हो गई हैं। सुर्तिथा ने पहली बार ओलंपिक खेलों में जगह बनाई थी।
– #Badminton में चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज की भारतीय जोड़ी टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गई है। भारतीय जोड़ी को इंडोनेशिया की वर्ल्ड नंबर 1 जोड़ी ने 13-21, 12-21 से सीधे सेटों में मात दी।
– #Archery में भी भारतीय टीम दक्षिण कोरिया से क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 0-6 से हारकर बाहर हो गई है।