नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का देशवासियों द्वारा जोरदार स्वागत सम्मान किया जा रहा है। साथ ही उन पर इनामों की बारिश हो रही है। चीन की 14 साल की कुआन होंगचान (Quan Hongchan) ने डाइविंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। इस कमाल के बाद कुआन पर भी इनामों की बरसात हो रही है लेकिन उनके परिवार ने इनाम लेने से मना कर दिया है।
2028 Olympics में होगी क्रिकेट की एंट्री ! ICC की मुहिम तेज
रातोरात सोशल मीडिया पर छाई कुआन होंगचान
दरअसल कुआन होंगचान 14 साल की उम्र में Tokyo Olympics में गोल्ड मेडल जीतकर रातोरात सोशल मीडिया पर छा गई है। देशभर के लोग उन्हें तरह-तरह के पुरस्कार, नकद राशि इनाम के तौर पर दे रहे हैं। कई लोगों ने कुआन के गांव को विकसित करने तक की घोषणा कर दी है।
सिनसिनाटी ओपन से हटे Novak Djokovic, जानिए वजह
पिता ने किया इनकार
इस दौरान कुआन होंगचान के पिता वेनमाओ ने कहा कि उन्हें एक फ्लैट, एक व्यावसायिक संपत्ति और 2 लाख युआन (30,800 अमेरिकी डालर) देने की इच्छा जताई है लेकिन उन्होंने सभी प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया है। बता दें कि इन इनामों की बारिश तब और तेज हो गई जब लोगों को पता चला कि गोल्ड मेडलिस्ट कुआन होंगचान गरीब तबके से आती है। वर्ष 2017 में एक कार दुर्घटना के बाद उनकी मां बिस्तर पर हैं, वह अपने खेती करने वाले पिता के सामान्य वेतन पर आश्रित है।
AFI : देश में हर साल 7 अगस्त को मनाएंगे Javelin Throw डे
पिता ने सभी लोगों का किया आभार व्यक्त
होंगचान के पिता ने कहा कि इनाम देने की घोषणा करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मैंने किसी से एक पैसा भी नहीं लिया है। कोरोना को देखते हुए लोग घरों में रहें और सिर्फ शुभकामनाएं ही भेजें। लोग अपनी और हमारी जिंदगी को डिस्टर्ब नहीं करें। स्थानीय मीडिया के अनुसार कुआन होंगचान का गांव ग्वांगडोंग प्रान्त में है, जो पिछले सप्ताह टोक्यो में उनके 10 मीटर डाइविंग प्रतियोगिता के फाइनल में शानदार प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया हॉटस्पॉट बन गया।
ऐसा रहा कुआन होंगचान का गोल्ड का सफर
गौरतलब है कि चीन की 14 साल की कुआन होंगचान ने ओलंपिक खेलों में महिलाओं की 10 मीटर डाइविंग प्लेटफार्म स्पर्धा में दबदबा कायम करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस पांच दौर की प्रतियोगिता के दूसरे और चौथे दौर में सभी सातों जजों ने उन्हें पूरे 10 अंक दिए। उन्होंने कुल 466.20 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि इसका रजत पदक चीन की ही 15 वर्षीय चेन युशी (425.40) के नाम रहा।